Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

आज के मजेदार जोक्स: संता- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें

Aaj Ke Majedar Jokes in Hindi: हंसने-मुस्कराने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होता है। इसके साथ ही शरीर में रक्त संचार भी ठीक रहता है। इसकी वजह से दिल की बीमारियों की संभावना बहुत कम होती है।
आज के मजेदार जोक्स: संता- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें

इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स और वायरल चुटकले, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

1. संता- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें
बंता- हां पर मैंने शादी तोड़ दी।
संता- अरे ऐसा, क्यों किया?
बंता- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया
संता- ये तो अच्छी बात थी ना पागल
बंता- दोस्त जो किसी और का नहीं हुई वो मेरा क्या होगी
संता की बात सुनकर बंता ने अपना सिर पीट लिया।

2. लड़की- मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख बांट लुंगी।
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं?
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं।

3. चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो? 
कंडक्टर- जी 24 घंटे। 
चिंटू- वो कैसे? 
कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।

4. बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी... 
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे। 
पति- तो? 
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो? 
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो। बीवी बेहोश।

5. गर्लफ्रेंड (गुस्साते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं। 
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया?
बॉयफ्रेंड- गालियां

Share this story