Doonhorizon

आज के मजेदार जोक्स: टीचर- सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है? छात्र - व्हाट्सएप पर

Today Funny Jokes: अच्छे खान पान के साथ ही सेहतमंद रहने के लिए हंसना भी बेहद जरूरी है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर दिन चाहिए। हंसने से मानसिक तनाव और चिंता हमसे दूर रहती है। 
आज के मजेदार जोक्स: टीचर- सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है? छात्र - व्हाट्सएप पर

अगर हम खुश रहते हैं तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

शाम को बाजार में भीड़ थी
इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 100 लोग उनके इस तमाशे का मजा ले रहे थे, कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे......
बात कुछ यूं थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजिए.....
मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर......
पति ने कहा- ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने, मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे....
पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है, आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी....
पति- अच्छा तो ले लूंगा, अब चाभी दो....
पत्नी- नहीं दूंगी
पति- अच्छा, मत दो, मैं ताला ही तोड़ देता हूं
पत्नी ने कहा- तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना मैं साथ जाऊंगी
पति बोला- अच्छा तो मैं फिर चलता हूं..

=============================

पत्नी- अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पे लगा दो ना... 
पति- अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ, मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है 
पत्नी- अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है

=============================

लड़की ने अचानक ही लड़के को थप्पड़.जड़ दिया 
लड़का तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की? 
लड़की- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी। 

=============================

टीचर- सबसे ज्यादा नकल कहां पर होती है?
छात्र- व्हाट्सएप पर।
टीचर- शाबाश... 100 में से पूरे 100 नंबर।

=============================

पप्पू- मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
पप्पू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है

Share this story