Viral Jokes: चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।

सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और शरीर स्वस्थ रहता है। अगर हम सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लें, तो मानसिक तनाव से होने वाली कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं।
Viral Jokes: चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।

हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes in Hindi) और वायरल चुटकुले (Viral Chutkule) लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

1. चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।
चिंटू - हैलो जान कैसी हो, "I Miss you so much" 
लड़की- तू चिंटू बोल रहा है न?
चिंटू - अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया...
लड़की-तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है न
चिंटू - चौंककर हां, बिलकुल सही
लड़की - और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
.चिंटू - अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू
लड़की- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं, 
चिंटू - मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है। तू घर आ फिर बताती हुं तुझे...

2. साली- जीजा जी आप क्या करते हैं?   
जीजाजी- अरे, हम तो फिल्म बनाते हैं। 
साल- अच्छा जीजा जी, कौन सी फिल्म बनाते हैं आप 
जीजा जी- अरे मैं वो घर की शादियों में वीडियो बनाकर उनकी फिल्म बनाता हूं। 
जीजा जी का जवाब सुनकर साली बेहोश है।

3. टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया,
विषय था ‘आलस्य क्या है?’
एक ब्च्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा…
“यही आलस्य है...”

4. पापा- क्या बात है चिंटू आज बड़ा खुश है? 
चिंटू- बस पूछो मत पापा
पापा बता....कमबख्त क्या गुल खिला रहा है 
बेटा आपकी होने वाली बहू 12th में पास हो गई है
फिर क्या था....दे लात और दे चप्पल पड़ी! जमकर हुई धुनाई

5. एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए।
वेटर- क्या लोगे आप? 
लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ 
वेटर- हैरान होकर.... क्या? 
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है।
 

Share this story

Around The Web