Viral Jokes : पत्नी - सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है?

Viral Jokes : हम आपको हंसाने के लिए धमाकेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपका दिन बन जाएगा।
Viral Jokes : पत्नी - सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है?

Viral Jokes : हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे।

बॉयफ्रेंड (गर्लफ्रेंड से)- तुम रो क्यों रही हो?
गर्लफ्रेंड- मैंने अपने फोन को ऐरोप्लेन मोड में रखा है
फिर भी यह उड़ नहीं रहा
बॉयफ्रेंड बेहोश......

===================================================

गर्लफ्रेंड- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं
बॉयफ्रेंड- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात  लानत है ऐसी जिंदगी पर....

===================================================

पत्नी- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है?
पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती,
जब सच बात बोलो तब लग जाती है....

===================================================

मास्टर जी- बताओ 'आ बैल मुझे मार' का क्या मतलब है?
छात्र- आ बैल मुझे मार का मतलब होता है बीवी से पंगा लेना....

===================================================

सोनू (मोनू से)- लो, लाइट चली गई
मोनू- लाइट चली गई तो क्या,
पंखा तो चालू कर
सोनू- लो, कर दी ना पागलों वाली बात,
अगर पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ नहीं जाएगी....

Share this story

Icon News Hub