Beauty Tips : चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए चायपत्ती से बनाएं ये जादुई स्क्रब, मिनटों में फर्क दिखेगा

Beauty Tips : हम सभी रोज़ चाय बनाते हैं और अक्सर बची हुई चायपत्ती को बिना सोचे-समझे फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये बेकार समझी जाने वाली चायपत्ती आपकी त्वचा के लिए किसी खज़ाने से कम नहीं हो सकती?
जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल कैसे करें ताकि आपकी स्किन निखर जाए और चमकने लगे।
चायपत्ती के गुण जो बनाते हैं इसे खास
चायपत्ती में एंटीऑक्सीडेंट, कैफीन और टैनिन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ये न सिर्फ डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है, बल्कि त्वचा को गहराई से साफ करने और टोन को बेहतर बनाने का भी काम करती है।
खास बात ये है कि चायपत्ती से बना स्क्रब टैनिंग को दूर करके आपकी स्किन को एक नई चमक दे सकता है।
चायपत्ती से स्क्रब बनाने का आसान तरीका
चायपत्ती से स्क्रब बनाना बेहद आसान है और इसके लिए आपको ज़्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। सबसे पहले एक बाउल में अपनी पसंद के अनुसार गीली या सूखी चायपत्ती लें।
अब इसमें शहद, दही, नींबू का रस और थोड़ा सा चावल का आटा डालकर अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। इसे लगभग 5 से 7 मिनट तक सूखने दें।
जब ये पूरी तरह सूख जाए, तो गुनगुने पानी से हल्के हाथों से रगड़कर धो लें। इसके बाद तौलिये से पोंछकर अपनी पसंद की क्रीम लगा लें।
हफ्ते में दो बार करें इस्तेमाल, दिखेगा कमाल
इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आने लगेगा। ये न सिर्फ आपकी त्वचा से गंदगी और टैनिंग को हटाएगा, बल्कि इसे ग्लोइंग और सॉफ्ट भी बनाएगा।
ये तरीका पूरी तरह प्राकृतिक है और आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। तो अगली बार चायपत्ती को फेंकने से पहले एक बार इसे आज़माकर ज़रूर देखें।