Beauty Tips : अब आईलाइनर लगाने में कभी नहीं होगी गलती, जानिए यह सीक्रेट ट्रिक

Beauty Tips : आंखों को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल हर किसी की पहली पसंद होता है। लेकिन कई बार लड़कियों को लगता है कि परफेक्ट आईलाइनर लगाना उनके बस की बात नहीं। चाहे वो विंग्ड लाइनर हो या स्मज लुक, हर स्टाइल में एक सटीक और खूबसूरत लाइन की जरूरत होती है।
अगर आप भी आईलाइनर लगाने में परेशानी महसूस करती हैं, तो आपके लिए एक आसान सी ट्रिक है। इसकी मदद से आप कुछ ही सेकंड में सही और सीधी लाइन बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे बनाएं अपनी आंखों को और भी खास।
आईलाइनर लगाने में क्या होती है परेशानी
अक्सर ऐसा होता है कि जब हम आईलाइनर लगाने की कोशिश करते हैं, तो लाइन टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती है। कभी एक आंख की लाइन मोटी बन जाती है तो दूसरी पतली रह जाती है।
इससे पूरा लुक खराब हो जाता है और आत्मविश्वास भी कम होने लगता है। लेकिन अब आपको इन छोटी-मोटी गलतियों की चिंता करने की जरूरत नहीं। बस एक साधारण ट्रिक से आप इस परेशानी को अलविदा कह सकती हैं।
कुछ सेकंड में परफेक्ट आईलाइनर का सीक्रेट
अगर आप अपनी आंखों पर सीधी और साफ लाइन बनाना चाहती हैं, चाहे वो काजल हो या विंग्ड आईलाइनर, तो इसके लिए आपको बस एक छोटी चीज चाहिए। अपनी ड्रेसिंग टेबल से किसी क्रीम, लोशन या लिप बॉम की ट्यूब उठाएं।
ऐसी ट्यूब जिसका ऊपरी हिस्सा चपटा हो। अब इस चपटे हिस्से पर थोड़ा सा आईलाइनर या काजल लगाएं। इसके बाद इसे धीरे से अपनी आंखों के ऊपर टच करें।
हैरानी की बात ये है कि इससे आपको बिल्कुल सीधी और एकसमान लाइन मिलेगी। लाइन टेढ़ी होने की टेंशन खत्म! आखिर में ब्रश से हल्की फिनिशिंग दें और आपका परफेक्ट आईलाइनर लुक तैयार है।
इस ट्रिक से बनेगा मेकअप और आसान
ये तरीका न सिर्फ समय बचाता है, बल्कि आपके मेकअप को प्रोफेशनल टच भी देता है। खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी महंगे टूल की जरूरत नहीं।
घर में मौजूद चीजों से ही आप अपनी आंखों को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। तो अगली बार जब आप तैयार हों, इस ट्रिक को जरूर आजमाएं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं।