Beauty Tips : ऑयली स्किन वालों के लिए गर्मियों का स्पेशल स्किन केयर रूटीन, अपनाएं ये ब्यूटी सीक्रेट्स

Beauty Tips : गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल कैसे करें? जानिए चेहरे की चिपचिपाहट, पिंपल्स और एक्स्ट्रा ऑयल से बचने के आसान घरेलू और नैचुरल टिप्स। हेल्दी स्किन के लिए पढ़ें पूरी गाइड।
Beauty Tips : ऑयली स्किन वालों के लिए गर्मियों का स्पेशल स्किन केयर रूटीन, अपनाएं ये ब्यूटी सीक्रेट्स

Beauty Tips : हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा खूबसूरत, चमकदार और बेदाग दिखे। लेकिन स्किन का टाइप अलग-अलग होता है और ऑयली स्किन उनमें से एक है, जिसे खास देखभाल की जरूरत होती है। सही स्किन केयर और पोषण के बिना त्वचा को स्वस्थ रखना मुश्किल हो सकता है।

खासकर ऑयली स्किन वालों को पिंपल्स, एक्ने और चिपचिपाहट जैसी समस्याओं का खतरा ज्यादा रहता है। अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

हम आपको कुछ आसान और कारगर तरीके बताएंगे, जिनसे आप अपनी त्वचा को निखार सकती हैं। आइए जानते हैं कि ऑयली स्किन की देखभाल कैसे करें।

चेहरा साफ रखें जेंटल क्लींजर से

ऑयली स्किन का सबसे बड़ा दुश्मन है एक्सट्रा तेल और पसीना। इसे हटाने के लिए रोजाना जेंटल फोमिंग या जेल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें। ऐसा क्लींजर चुनें जो आपकी त्वचा को गहराई से साफ करे, लेकिन उसे रूखा न बनाए।

सुबह और रात को चेहरा धोने की आदत डालें ताकि तेल और गंदगी जमा न हो। इससे आपकी स्किन तरोताजा और साफ दिखेगी।

एक्सफोलिएशन से छिद्रों को रखें साफ

ऑयली स्किन में छिद्रों के बंद होने की समस्या आम है। इसे रोकने के लिए हफ्ते में 2-3 बार सैलिसिलिक एसिड वाला एक्सफोलिएंट इस्तेमाल करें।

अगर आपके पास मार्केट का प्रोडक्ट नहीं है, तो घर पर बेसन, शहद या चीनी से बना स्क्रब भी ट्राई कर सकती हैं। घरेलू स्क्रब न सिर्फ सस्ता होता है, बल्कि इसका असर भी कमाल का होता है। ये डेड स्किन को हटाकर त्वचा को स्मूद और चमकदार बनाता है।

टोनर से तेल को करें कंट्रोल

तेल के उत्पादन को कम करने के लिए टोनर आपका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है। विच हेजल या टी ट्री ऑयल जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाला टोनर चुनें।

एक्सफोलिएशन के बाद इसे लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और बची हुई गंदगी भी साफ हो जाती है। ये स्किन को बैलेंस रखने में भी मदद करता है, जिससे चेहरा चिपचिपा नहीं लगता।

हाइड्रेशन के लिए हल्का सीरम

कई लोग सोचते हैं कि ऑयली स्किन को मॉइस्चराइज करने की जरूरत नहीं होती, लेकिन ये गलत है। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए हयालूरोनिक एसिड जैसे हल्के सीरम का इस्तेमाल करें।

अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ऐसा सीरम चुनें जो त्वचा को नमी दे, लेकिन भारीपन न छोड़े। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड और हेल्दी रहेगी।

ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल

ऑयली स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने के लिए ऑयल-फ्री और जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर बेस्ट है। ये त्वचा पर हल्का रहता है और चिकनाहट को बढ़ने नहीं देता। रोजाना इसे लगाने से आपकी स्किन नरम और तेल-मुक्त रह सकती है।

खासकर गर्मी के दिनों में ये बहुत फायदेमंद होता है।

एक्ने से लड़ें सही प्रोडक्ट्स से

ऑयली स्किन पर एक्ने और पिंपल्स की शिकायत आम है। अगर आपके चेहरे पर कोई एक्टिव ब्रेकआउट है, तो सैलिसिलिक एसिड या बेंजॉयल पेरोक्साइड जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

ये न सिर्फ पिंपल्स को कम करते हैं, बल्कि दोबारा होने से भी रोकते हैं। इसे रात को लगाएं और सुबह ताजगी भरा चेहरा पाएं।

Share this story