Recipe : लंच में बनाए दही भिंडी की सब्जी, खाने का बढ़ जायेगा स्वाद

कुछ ही सब्जियां उपलब्ध होती हैं जो सभी को पसंद आती हैं. इन्हीं में से एक है भिंडी जिसे आप कई तरह से बना कर खा सकते हैं. 
Recipe : लंच में बनाए दही भिंडी की सब्जी, खाने का बढ़ जायेगा स्वाद 

गर्मी के इस मौसम में बाजार में कुछ ही सब्जियां उपलब्ध होती हैं जो सभी को पसंद आती हैं. इन्हीं में से एक है भिंडी जिसे आप कई तरह से बना कर खा सकते हैं। ऐसे में आज मैं आपके लिए लंच में दही भिंडी की Recipe

  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • 2 कप भिंडी
  • 2 प्याज, कटा हुआ
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 छोटा चम्मच उड़द दा
  • 12 करी पत्ते
  • 2 हरी मिर्च
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 कप दही
  • 1 छोटा चम्मच सरसों

तरीका

मैंने आपके पैन में तेल गर्म करना है और भिंडी डालकर फ्राई करना है, इसके बाद आपको इसमें प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करना है।

अब इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद आपको इसमें दही मिलाना है और अच्छे से मिक्स करना है।

तड़का कैसे लगाएं

एक पैन में घी लें, उसमें राई, उरद दाल, करी पत्ता और हरी मिर्च डालें। सभी मसालों को अच्छे से भून लें और अब इस तड़के को भिंडी के दही में डालकर सर्व करें।

Share this story