कौन कहता है कि उम्र के निशान नहीं मिट सकते? इस फेस पैक से झुर्रियां और डार्क सर्कल्स तुरंत होते है गायब
जी हां, इमली में विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवनॉइड जैसे गुण मौजूद होते हैं। जो चेहरे को नेचुरल ग्लो देने के साथ झुर्रियों और डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। तो आइए चेहरे को इंस्टेट ग्लो देने के लिए जानें कैसे बनाएं इमली के फेस पैक।
प्लास्टिक के जूते: फैशन या खतरा? जानिए कैसे ये आपके स्वास्थ्य को कर रहे प्रभावित
टैनिंग और डार्क सर्कल्स के लिए इमली और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
अगर आपकी स्किन धूप और गर्मी की वजह से टैन हो गई है तो आप अपनी त्वचा पर इमली और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लगा सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले इमली के गूदे के साथ 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर सभ चीजों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाकर 10 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें।
तय समय बाद चेहरे पर लगे फेस पैक के सूखने के बाद आप इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। इमली का यह फेस पैक टेनिंग और डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने में मदद करता है।
सुबह उठते ही चेहरा धोने से त्वचा को होता है ये नुकसान, जानें सही तरीका
बढ़ती उम्र के असर को कम करता है इमली और सूजी का यह फेस पैक
इमली और सूजी का यह फेस पैक बढ़ती उम्र के असर को कम करके त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको सबसे पहले गर्म पानी में इमली डालनी है ताकि इमली सॉफ्ट होकर गूदा अलग कर दें। इसके बाद इमली के गूदे में 1 चम्मच सूजी, 1 चम्मच शहद,1 चम्मच बेसन और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। तय समय बाद चेहरा धोकर मॉश्चराइजर लगा लें।
बेडरूम की बदबू को कहें अलविदा, आजमाएं ये 3 घरेलू नुस्खे, दिखेगा तुरंत असर