पन्ना रत्न: इन राशियों के लिए सौभाग्य और धन का खजाना लाता है ये रत्न

Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो हर व्यक्ति के कुंडली में एक न एक ग्रह की अशुभ स्थिति तो होती ही होती है, इनके अशुभ प्रभाव से दूर रखने के लिए रत्न पहनाया जाता है। 
पन्ना रत्न: इन राशियों के लिए सौभाग्य और धन का खजाना लाता है ये रत्न 
दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

वैसे तो 9 रत्न हैं, लेकिन इनमें से स्पेशली आज हम आपको पन्ना रत्न के बारे में बताएंगे। दरअसल पन्ना रत्न को पहनने से करियर से लेकर के व्यापार तक में तरक्की होने की मान्यता है। साथ ही जो भी व्यक्ति पन्ना रत्न को धारण करता है उसके जीवन से आकाल मृत्यु की संभावना भी दूर हो जाती है।

इन राशि जातकों के लोग धारण कर सकते हैं पन्ना:

यदि वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो मिथुन राशि ( Gemini) और कन्या राशि ( Virgo) राशि के जातक पन्ना ( Emerald) धारण कर सकते हैं। इन राशि के जातकों को पन्ना बहुत ही ज्यादा फलता है। माना जाता है कि ये दोनों ऐसी राशियां हैं जिनका करियर या किसी कार्य को करने में मन नहीं लग रहा है और ये पन्ना पहन लेते हैं तो इनके बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं। वहीं, ये लोग सट्टा बाजार, शेयर मार्केट में पैसे लगाते हैं तो भी धन का लाभ उठा सकते हैं।

ध्यान रहे कि इस विधि विधान से करना है धारण:

दरअसल, पन्ना को बुधवार के दिन ही धारण करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा ज्यादा फायदा चाहते हैं तो इसे सोने के धातु से जुड़वाकर हमेशा धारण करना चाहिए। सबसे छोटी उंगली मन धारण करने से पहले इसे गंगा जल और गाय के कच्चे दूध से शुद्ध कर लेना चाहिए। उसके बाद ही पहनना चाहिए।

Share this story

Icon News Hub