Jhadu Ke Totke: सप्ताह में इस दिन करें झाड़ू का ये टोटका, घर पर वास करेंगी मां लक्ष्मी

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, खराब और बेकार हो गई झाड़ू को किसी भी दिन ना फेंके, बल्कि पुरानी झाड़ू को अमावस्या, शनिवार या फिर होलिका दहन के दिन ही फेंके। 
Jhadu Ke Totke: सप्ताह में इस दिन करें झाड़ू का ये टोटका, घर पर वास करेंगी मां लक्ष्मी

Jhadu Ke Totke : हिन्दू शास्त्रों में झाड़ू को काफी अच्छा माना गया है। दिवाली के दिन झाड़ू खरीदना बड़ा ही शुभ माना जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए झाड़ू को लेकर कुछ नियम भी बताये गए हैं।

कुछ लोग झाड़ू कही भी रख देते हैं या किसी भी दिन बेकार झाड़ू को फेक देते हैं। मगर हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। झाड़ू ना सिर्फ आपके घर की गंदिगी को बाहर निकालता है, बल्कि दरिद्रता भी दूर करती है।

तो आईये आज हम आपको झाड़ू से जुड़े कुछ नियम बताते हैं, जिसे हमें करने से बचना चाहिए अन्यथा आपको बहुत नुकसान हो सकता है।

कब फेंकनी चाहिए पुरानी झाडू

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, खराब और बेकार हो गई झाड़ू को किसी भी दिन ना फेंके, बल्कि पुरानी झाड़ू को अमावस्या, शनिवार या फिर होलिका दहन के दिन ही फेंके। यदि सूर्य और चंद्र ग्रहण लग रहा है, तो आप ग्रहण खत्म होने के बाद ही भेजे।

गुरुवार या शुक्रवार को ना फेंके झाड़ू

अगर आप पुरानी झाड़ू फेंक रहे हैं तो गुरुवार या शुक्रवार को फेकने की भूलकर भी कोशिश ना करें। क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है और अगर इन दिनों आप झाड़ू को घर से फेंकते हैं, तो उनका अपमान माना जाता है और माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

स्वप्न में झाड़ू का देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आपको सपने में झाड़ू नजर आये तो आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। सपने में झाड़ू देखना बहुत ही अशुभ होता है।

झाड़ू से बीमारी को दूर भगाना

अगर किसी व्यक्ति की बीमारी लंबे समय से ठीक नहीं हो रही है तो आप गुरुवार के दिन सुबह झाड़ू लगाने के बाद गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा काने से स्वास्थ्य में लाभ मिलता है।

Share this story