पैरों पर काले धागे का प्रयोग करते समय करें इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना सब कुछ हो जायेगा उल्टा

हर कोई सुखी और समृद्ध जीवन चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। वहीं ज्योतिष में सुख-समृद्धि के कई उपाय और टोटके बताए गए हैं।
पैरों पर काले धागे का प्रयोग करते समय करें इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना सब कुछ हो जायेगा उल्टा 

इन्हीं में से एक है काला धागा बांधना। मान्यता के अनुसार शनि दोष को दूर करने के लिए काला धागा बांधा जाता है। साथ ही आप बुरी नजर से बचने के लिए अपने गले, हाथ, कमर, पैर या कलाई पर काला धागा बांध सकते हैं।

कुछ लोग फैशन के लिए काला धागा बांधते हैं, लेकिन धर्म और ज्योतिष की दृष्टि से इसका बहुत महत्व है। ज्योतिष में काले धागे का उपाय और महत्व बताया गया है। अगर आप भी काले धागे का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इससे जुड़ी कुछ बातें भी जान लेनी चाहिए। इसके साथ ही काला धागा धारण करते समय कुछ नियमों का पालन करना भी आवश्यक है। आइए जानते हैं काला धागा पहनते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

काला धागा बांधने के फायदे

मान्यता के अनुसार काले धागे में व्यक्ति को बुरी नजर से बचाने की अपार शक्ति होती है। यह व्यक्ति को बुरी शक्तियों से बचाता है। इसके अलावा काले धागे को धारण करने से भी शनिदोष से मुक्ति मिलती है।

  • काला धागा पहनने से पहले क्या सावधानियां रखनी चाहिए?
  • केवल शनिवार के दिन ही काला धागा पहनना न भूलें।
  • काला धागा आमंत्रण के बाद ही धारण करना चाहिए।
  • भैरव मंदिर जाते समय हमेशा काला धागा पहनना चाहिए।
  • लाल या पीले धागे को काले धागे से कभी न मिलाएं।

Share this story