Army School में निकली TGT और PGT के पदों पर बंपर भर्ती, फटाफट चेक करें डिटेल

Army School Teachers Recruitment 2022: आर्मी स्कूल में शिक्षक की नौकरी पाने का शानदार मौका आया है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ( एडब्ल्यूईएस ) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और प्राइमरी टीचर्स (पीआरटी) के पदों पर भर्ती निकाली है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त यानी आज से awesindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2022 है।
महत्वपूर्ण तारीखें (Important Date for Army School Teachers Recruitment 2022)
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया- 25 अगस्त से 5 अक्टूबर 2022 तक
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि- 20 अक्टूबर 2022
परीक्षा- 5 और 6 नवंबर
रिजल्ट जारी होने की तारीख- 20 नवंबर 2022
योग्यता (Qualification for Army School Teachers Recruitment 2022)
पीजीटी - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन । 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड।
टीजीटी - कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट और बीएड होना चाहिए।
पीआरटी - 2 साल का D.El.Ed./B.El.Ed डिप्लोमा होना चाहिए। या फिर छह माह का PDPET/ ब्रिज कोर्स करने वाले बीएड डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकते हैं।
ध्यान रहें कि TGT व PRT पदों पर परमानेंट नियुक्ति के लिए CTET पास होना जरूरी है। लेकिन बिना CTET वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। बिना CTET वाले उम्मीदवारों का चयन एडहॉक टीचरों के पदों पर किया जाएगा। जरूरी योग्यता प्राप्त करने तक वह एडहॉक पर रहेंगे।
उम्र सीमा और अनुभव (Age Limit for Army School Teachers Recruitment 2022)
फ्रेशर- अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा न हो। अनुभव जरूरी नहीं।
अनुभवी उम्मीदवार- उम्मीदवार की उम्र 57 साल से कम होनी चाहिए। साथ ही संबंधित कैटेगरी में पिछले 10 वर्षों में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
चयन (Selection Process for Army School Teachers Recruitment 2022)
ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू, टीचिंग स्किल व कंप्यूटर टेस्ट।