फील्ड ऑफिसर और जूनियर फील्ड ऑफिसर के पदों पर डिग्री पास के लिए नौकरी, 60000 रुपये होगी सैलरी
सजेवीएन लिमिटेड (SJVN Limited) द्वारा फील्ड ऑफिसर और जूनियर फील्ड ऑफिसर (Field Officer & Junior Field Officer) के पद पर वैकेंसी निकाली गई थी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
SJVN Limited Recruitment 2022 : अगर आप नौकरी की तलाश में बैठे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Limited) द्वारा फील्ड ऑफिसर और जूनियर फील्ड ऑफिसर (Field Officer & Junior Field Officer) के पद पर वैकेंसी निकाली गई थी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त 2022 तक चलेगी. जबकि आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त को शुरू हो गई थी.
SJVN Limited Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए पब्लिक रिलेशन और आर्किटेक्चर डिसिप्लिन में कुल 7 खाली पदों पर भर्ती होगी.
इसमें फील्ड ऑफिसर के 2 पद और जूनियर फील्ड ऑफिसर के 5 पद शामिल किए गए हैं.
SJVN Limited Recruitment 2022 : शैक्षिक योग्यता
पब्लिक रिलेशन डिसिप्लिन में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
वहीं, उम्मीदवार के पास जर्नलिज्म /पब्लिक रिलेशन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा होना चाहिए.
SJVN Limited Recruitment 2022 : उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
जबकि सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
SJVN Limited Recruitment 2022 : इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती अभियान के तहत चयनित अभ्यर्थियों को अच्छी सैलरी दी जाएगी.
इस भर्ती के तहत फील्ड ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपये प्रति माह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.
SJVN Limited Recruitment 2022 : ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट sjvn.nic.in पर जाकर अंतिम तारीख 31 अगस्त से पहले आवेदन करना होगा.