MPPEB Recruitment 2022- एमपी व्यापम ने निकाली बम्पर भर्ती, ये मौका हाथ से छुट ना जाए
खुफिया समेत कई पदों पर विभाग में पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, सरकारी नौकरी पाने का ये मौका हाथ से छुट ना जाए, जल्द ही करना होगा आवेदन.
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, MPPEB ने ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके माध्यम से प्रदेश में इंजीनियर, ड्राफ्टमैन एवं अन्य के रिक्त पद भरे जाने हैं.
जानिए कब है अंतिम तिथि
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से शुरू होगी. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 निर्धारित है.
पदों की संख्या
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप C के कुल 2557 पद भरे जाएंगे. जिस में सीधी भर्ती के 2198, संविदा के 111 एवं बैकलॉग के 248 पद शामिल हैं. वैकेंसी की पुर्ण जानकारी आपको ऑफिशियल वेबसाइट से मिलेगी।
परीक्षा सेंटर
नोटिफिकेशन के अनुसार पदों पर भर्ती के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी एवं रीवा में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
क्या हैं आवेदन शुल्क
पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 शुल्क जमा करना होगा. वहीं मध्य प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह ₹250 है.
पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन जमा करना होगा. वहीं पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 24 सितंबर 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दूसरे शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी.