फॉरेस्ट गार्ड व कृषि अधिकारी के 588 पदों पर भर्ती, 29 जुलाई है अंतिम तिथि

588 पदों पर निकली है भर्ती, जानें नियम-पात्रता, 29 जुलाई लास्ट डेट

फॉरेस्ट गार्ड व कृषि अधिकारी के 588 पदों पर भर्ती, 29 जुलाई है अंतिम तिथि

अगर आप सरकारी नौकरी की तलास कर रहे हैं तो आपको यहां मिलेगी सभी सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की सही जानकारी। हाल ही में महाराष्ट्र में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) ने ग्रुप बी के 588 पदों भर्ती निकाली है, योग्य व इक्छूक उम्मीदवार जो इन पदों की सभी पात्रता को पूरा करते है वे Maharashtra Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in या doonhorizon.in पर दिए गए लिंक से डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए16 जुलाई से जारी है और 29 जुलाई लास्ट डेट है।

पदों का विवरण- (Post Details)

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 588 पदों पर भर्ती का आयोजन करेगा

फॉरेस्ट गार्ड, ग्रुप बी

कृषि अधिकारी, ग्रुप ए

कृषि अधिकारी, ग्रुप बी

कृषि अधिकारी, ग्रुप बी जूनियर

असिस्टेंट इंजीनियर, आर्किटेक्चर, ग्रुप ए, कैटेगरी-2

योग्यता :- (Qualification)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ग्रेजुएट Graduation/ Engineering/ B.Pharm/ पास होना जरूरी है। साथ ही उसे मराठी भी आनी चाहिए।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी –

फॉरेस्ट गार्ड, ग्रुप बी: ₹41800 – ₹132300/- प्रति माह

कृषि अधिकारी, समूह ए: ₹2056100 – ₹207500/- प्रति माह

कृषि अधिकारी, ग्रुप बी: ₹41800 – ₹132300/- प्रति माह

कृषि अधिकारी, ग्रुप बी जूनियर: ₹41800 – ₹132300/- प्रति माह

असिस्टेंट इंजीनियर, आर्किटेक्चर, ग्रुप ए, कैटेगरी-2: ₹2056100 – ₹207500/- प्रति माह

आवेदन शुल्क – सामान्य और अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 394 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 297 रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया –

परीक्षा पैटर्न :- एमपीएससी ग्रुप बी पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन तीन चरणों की परीक्षा के बाद होगा। इंटरव्यू, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

Share this story

Around The Web