बाबर आजम ने बल्ले से बरसाई आग, 2022 में नाम कर लिया यह अनोखा कीर्तिमान, जानिए पंत कौन से नंबर पर

27 वर्षीय पाक कप्तान ने इस साल 19 पारियों में अबतक सर्वाधिक 1406 रन बनाए हैं। यही नहीं वह इस साल 1400 के आंकड़ें को पार करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। बाबर के बाद दूसरे स्थान पर लिटन दास का नाम आता है।
बाबर आजम ने बल्ले से बरसाई आग, 2022 में नाम कर लिया यह अनोखा कीर्तिमान, जानिए पंत कौन से नंबर पर

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम अपने बेहतरीन खेल से नए-नए कीर्तिमान रचते जा रहे हैं, जिसके चलते उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं। बाबर आजम ने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्द्धशतकीय पारी खेली।

इसके बाद उन्होंने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली। बाबर आजम साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए।जानकारी के लिए बता दें कि बाबर आजम ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 74 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली।

इसके बाद आगे के दोनों मुकाबलों में उनके बल्ले से 57 और 91 रन की उम्दा खेल दिखाया। नीदरलैंड्स के खिलाफ बेहतरीन पारियों के बाद वह इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शिखर पर पहुंच गए।

बाबर से पहले इस खास मुकाम पर बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास का आधिपत्य था। हालांकि अब वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं बाबर आजम उनको पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

27 वर्षीय पाक कप्तान ने इस साल 19 पारियों में अबतक सर्वाधिक 1406 रन बनाए हैं। यही नहीं वह इस साल 1400 के आंकड़ें को पार करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। बाबर के बाद दूसरे स्थान पर लिटन दास का नाम आता है।

बांग्लादेशी क्रिकेटर ने इस साल 1315 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 196 रन सर्वोच्च स्कोर रहा है।

2022 में इन खिलाड़ियों ने बल्ले से बरसाई आग

  • बाबर आजम (पाकिस्तान) -1406 रन – 19 पारी
  • लिटन दास (बांग्लादेश) – 1396 रन – 32 पारी
  • जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) – 1267 रन – 25 पारी
  • ऋषभ पंत (भारत) – 1103 रन – 30 पारी
  • वृत्य अरविंद (यूएई) – 1052 रन – 25 पारी
  • डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 1041 रन – 23 पारी
  • जो रूट (इंग्लैंड) – 1039 रन – 25 पारी

जानकारी के लिए बता दें कि यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अभी से तैयारियों में जुटी हैं।

इस लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को पहला मुकाबला खेला जाना है।

Share this story