खेल

India vs Zimbabwe: सीरीज से पहले शिखर धवन को लगा करारा झटका, अब इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Editor
12 Aug 2022 7:14 AM GMT
India vs Zimbabwe: सीरीज से पहले शिखर धवन को लगा करारा झटका, अब इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
x
अब भारतीय क्रिकेट टीम और जिमबाब्वे के बीच 18 अगस्त से सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

अब भारतीय क्रिकेट टीम और जिमबाब्वे के बीच 18 अगस्त से सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीरीज में रोहित शर्मा सहित कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

सीरीज शुरू होने से पहले सबसे राहत की बात यह है कि तूफानी खिलाड़ी केएल राहुल अब खेलने के लिए फिट हो गए। इस बीच शिखर धवन को एक बड़ा झटका लगा है। शिखर धवन को कप्तानी से हटाकर केएल राहुल को कमान सौंपर दी है। धवन मैदान पर अब उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे।

दूसरी ओर बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी अपडेट के मुताबिक, मेडिकल टीम ने केएल राहुल का असेसमेंट किया है और उन्हें जिम्बाब्वे में आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने की इजाजत दे दी है।

इस वजह से केएल को किया था बाहर

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे थे। इसके बाद उन्हें कोरोना वायरस हो गया था। इसके चलते वह वेस्टइंडीज सीरीज पर एक भी मैच नहीं खेल पाए। राहुल को इससे उबरने में वक्त लग रहा था, लिहाजा उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं।

इन दिग्गजों को दिया गया आराम

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है। बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। इस चोट से उबरने के लिए वह 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे।

जानिए कब होगा पहला और फाइनल मुकाबला

18 अगस्त को जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। वहीं, दूसरा मैच 20 तो तीसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा। सभी तीनों मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Next Story