

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर जून की फॉर्म में लौट आए हैं। उनका लंबे समय से प्रतीक्षित शतक कल समाप्त हो गया है। विराट कोहली ने गुरुवार को एशिया कप 2022 के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली।
विराट कोहली ने इस पारी में 61 गेंदों में 12 चौके और छह छक्के लगाए। बता दें कि विराट कोहली ने 83 पारियों और 1020 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है।
विराट कोहली जैसा नहीं देखा- कहा पाकिस्तानी क्रिकेटरों
कल विराट कोहली के 71वें शतक पर पूरी दुनिया और यहां तक कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी विराट कोहली को उनका शतक देखकर बधाई दी. विराट कोहली ने 61 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 6 छक्कों और 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया।
अल्लाह का शुक्र है हिंदुस्तानी शेर मे अभी भी जान बाकीं है
— Uzns 04 (@Uzns0) September 8, 2022
कुछ #पाकिस्तानी भडिये बोलते थे #कोहली अब कभी भी नहीं चल पायेगा क्रिकेट मे #King is back
The #ViratKohli pic.twitter.com/npfpKxkE0G
आपको बता दें कि विराट कोहली का टी20 में यह पहला शतक है। कल के मैच की खास बात यह रही कि विराट कोहली ने इस शतक के दौरान मैदान के हर कोने से रन बनाए। अफगान टीम के हर गेंदबाज के खिलाफ विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर था। अब इस पुराने अवतार को देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी कहा, विराट कोहली जैसा क्रिकेटर मैंने नहीं देखा’
11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने विराट को किया सलामी
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी विराट कोहली को लंबे समय बाद उनके 71वें शतक पर बधाई देने में पीछे नहीं हैं। इन सलामों में कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जो एशिया कप में खेल रहे हैं और कुछ ऐसे हैं जिन्होंने संन्यास ले लिया है। कौन हैं 11 पाकिस्तानी क्रिकेटर जिन्होंने विराट कोहली को दी बधाई, आइए देखें..