बाबर आजम का नहीं कोई तोड़, अब नाम कर लिया ऐसा कारनामा, जो कोहली ने पूरी जिंदगी नहीं किया

एशिया कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड की सरजमीं पर तीसरे मैच में जीत हासिल कर 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया।
बाबर आजम का नहीं कोई तोड़, अब नाम कर लिया ऐसा कारनामा, जो कोहली ने पूरी जिंदगी नहीं किया

एशिया कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड की सरजमीं पर तीसरे मैच में जीत हासिल कर 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। पाकिस्तान का इस सीरीज को जीतने से मनोबल जरूर बढ़ा होगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस बीच पाकिस्तानी टीम के कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ियों में से बाबर आजम के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बाबर आजम 2017 से वनडे में 80 से कम स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिकार बार 90+ स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए।

नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में उनका स्ट्राइकरेट 72.80 रहा। इस सूची में दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के शे होप और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली ने कभी अपने पूरे वनडे करियर में ऐसा नहीं किया। 2017 से वनडे में 80 से कम स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक बार 90+ स्कोर स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

4 बार – बाबर आजम

3 बार – शाई होप

2 बार – केन विलियमसन

2 बार – काइल कोएत्ज़ेर

बाबर आजम वनडे क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में 837 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। हालांकि, वह फिर भी विराट कोहली के रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं। कोहली ने वनडे क्रिकेट की लगातार 10 पारियों में 5 बार 800 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं, 2018 में वह 900 का आंकड़ा भी पार करने में सफल रहे थे। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी हैं जिन्होंने लगातार 10 पारियों में 857 रन बनाए थे।

लगातार 10 वनडे पारियों में ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची
विराट कोहली – 995
विराट कोहली – 896
विराट कोहली – 889
विराट कोहली – 860
डेविड वार्नर – 857
विराट कोहली – 850
बाबर आजम – 837

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाना है। दरअसल एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है, जिसे लेकर तैयारियां अभी से चल रही हैं।

Share this story