WTC : ये 15 खिलाड़ी WTC में खेल सकते है फाइनल, कभी भी हो सकता है टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी किया जा सकता है।
WTC : ये 15 खिलाड़ी WTC में खेल सकते है फाइनल, कभी भी हो सकता है टीम का ऐलान 

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस मैच के लिए एक से एक धांसू खिलाड़ी को शामिल किया गया है। अब सभी क्रिकेट फैंस को इस बात का इंतजार है कि कब बीसीसीआई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान करे। इससे पहले एक नजर डालिए WTC फाइनल के लिए भारत की संभावित स्क्वॉड पर।

बल्लेबाजी लाइन अप में ये खिलाड़ी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को देखा जा सकता है। टेस्ट क्रिकेट में दोनों ही खिलाड़ियों की फॉर्म कमाल की रही है। गिल ने पिछले 2 महीनों में सभी फॉर्मेट्स में सेंचुरी ठोकी हैं। वहीं रोहित ने भी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक मारा था। इसके अलावा नंबर तीन पर भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आते हैं।

आगे की बात करें तो टीम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 4 पर उतरेंगे। वहीं सेलेक्टर्स के सामने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर 5 के स्थान को भरने की चुनौती थी। सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में सफल नहीं हो पाए। ऐसे में टीम में एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे की वापसी की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत का खेलना लगभग तय है।

अश्विन-जडेजा को किया जाएगा शामिल

वैसे तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा में से कोई एक खिलाड़ी खेलेगा। इंग्लैंड की पिचों पर दो स्पिनर्स के साथ टीमें नहीं उतरती। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों का टीम में शामिल होना तय है। वहीं केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाजों के लाइन अप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट को जगह दी जा सकती है।

WTC फाइनल के लिए भारत की संभावित स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, केएस भरत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट

Share this story

Around The Web