NCERT के यमुनानगर सेंटर में आयोजित हुआ फैंसी ड्रेस एवं क्विज कंपटीशन, 23 छात्राओं ने लिया हिस्सा

नोबेल क्रिश्चियन एजुकेशनल एंड रिलिजियस ट्रस्ट के यमुनानगर सेंटर में आज फैंसी ड्रेस कंपटीशन एवं क्विज का आयोजन किया गया फैंसी ड्रेस में 23 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
NCERT के यमुनानगर सेंटर में आयोजित हुआ फैंसी ड्रेस एवं क्विज कंपटीशन,  23 छात्राओं ने लिया हिस्सा

नोबेल क्रिश्चियन एजुकेशनल एंड रिलिजियस ट्रस्ट के यमुनानगर सेंटर में आज फैंसी ड्रेस कंपटीशन एवं क्विज का आयोजन किया गया फैंसी ड्रेस में 23 छात्राओं ने हिस्सा लिया।

जबकि क्विज कंपटीशन में 8 छात्रों ने भागीदारी की फैंसी ड्रेस शो को लेकर छात्राओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला साथ ही हरियाणा राज्य की रंग बिरंगी वेशभूषा का भी आभास हुआ।

सेंट्रल प्रभारी आदर्श श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ फैकल्टी दिव्या गोस्वामी द्वारा इस कंपटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें अन्य अध्यापकों मीनाक्षी सैनी रिया शर्मा गुरमीत कुमार आदि ने हिस्सा लिया वही क्वालिटी

सुरजीत सिंह तोमर नेवी इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ड्रेस कंपटीशन में सभी छात्राएं हरियाणा राज्य की आकर्षक वेशभूषा में सज धज कर रैंप पर नजर आई।

इनमें सिमरन किरण नेहा सोनम मरजीना कमलजीत रिंकी महक मोनी तनु शीतल रेशमा जोत कोर बबली पूनम रजनी शालिनी महक वंदना दीपा निशा आदि ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट हेड रघुवीर सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां राज्य की गौरवशाली परंपराओं को बल मिलता है।

वही सेंटर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को एक दूसरे के बारे में जानने का भी मौका मिलता है उन्होंने कहा हरियाणा राज्य एक समृद्ध राज्य है और यहां की परंपरा गौरवशाली है।

राज्य के विकास में भागीदार बनने के लिए जरूरी है हर युवा ग्रामीण विशेषकर ग्रामीण युवतियों को शिक्षित के साथ-साथ कौशल में भी भी दक्ष बनाया जाए।

उन्होंने कहा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना इसके लिए माइलस्टोन साबित हुई है श्री सिंह ने कहा कि वह उत्तराखंड से हरियाणा में आकर यहां के ग्रामीण छात्र छात्राओं को स्किल्ड करने में लगे हुए हैं और हरियाणा राज्य सरकार के एच एस आर एल एम विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

इसी क्रम में क्विज कार्यक्रम में जिन छात्राओं ने हिस्सा लिया उनमें मरजीना मुस्कान मनीषा रिंकू शीतल पूनम शालिनीपायल आदि ने हिस्सा लिया अंत में श्री सिंह ने फैकल्टी वेन् शर्मा को उनके परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share this story