NCERT के यमुनानगर स्थित DDUGKY सेंटर में आयोजित ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन में तृतीय बैच की तीन छात्राओं ने मारी बाज़ी

गौरतलब है आजकल सेंटर के तृतीय बैच की छात्राएं अग्रिम पंक्ति में छाई हुई है, इस क्रम में संस्थान के प्रोजेक्ट हेड रघुवीर सिंह ने सेंटर हेड आदर्श श्रीवास्तव एवं तृतीय बैच की अध्यापिका मेनू शर्मा को बधाई दें और उम्मीद की कि वह भविष्य में भी छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।
NCERT के यमुनानगर स्थित DDUGKY सेंटर में आयोजित ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन में तृतीय बैच की तीन छात्राओं ने मारी बाज़ी

नोबल क्रिश्चियन एजुकेशन एंड रिलीजियस ट्रस्ट के यमुनानगर स्थित डी डी यू जी के वाई सेंटर में आज संपन्न हुए ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन में तृतीय बैच की तीन छात्राओं निशा, शीतल और प्रियंका ने बाकी छात्राओं को पछाड़कर बाजी मार ली।

गौरतलब है आजकल सेंटर के तृतीय बैच की छात्राएं अग्रिम पंक्ति में छाई हुई है, इस क्रम में संस्थान के प्रोजेक्ट हेड रघुवीर सिंह ने सेंटर हेड आदर्श श्रीवास्तव एवं तृतीय बैच की अध्यापिका मेनू शर्मा को बधाई दें और उम्मीद की कि वह भविष्य में भी छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।

हाल ही में तीसरे बैच की छात्राओं ने दूसरे आंतरिक परीक्षा आयोजन में भी बाजी मारी, यहां गौरतलब है डी डी यू जी के वाई में हरियाणा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की ओर हर छात्राओं को विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाते हैं। 

NCERT के यमुनानगर स्थित DDUGKY सेंटर में आयोजित ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन में तृतीय बैच की तीन छात्राओं ने मारी बाज़ी

नोबेल क्रिश्चियन एजुकेशनल एंड रिलिजियस ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर अश्विनी चौधरी ने स्पष्ट किया कि वह सिद्धांत के साथ शिक्षा के पक्षधर है और यही कारण है की शिक्षा के क्षेत्र में इस ट्रस्ट का नाम काफी जाना पहचाना है। 

ट्रस्ट द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में सबसे पहला फार्मेसी कॉलेज खोलकर उच्च शिक्षा की आधारशिला रखी आज फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में रुड़की कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी का नाम जाना पहचाना है। 

ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ अश्विनी चौधरी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र का चयन लाभ कमाने के उद्देश्य से नहीं बल्कि राज्य मैं शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने एवं चिकित्सकीय शिक्षा को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए किया। 

उन्होंने कहा की नोबल क्रिश्चियन एजुकेशनल एंड रिलिजियस ट्रस्ट द्वारा आने वाले समय में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित अस्पताल जनता को समर्पित किया जा रहा है गौरतलब है की इसके लिए डॉ चौधरी के पुत्र डॉक्टर रियान चौधरी  भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने क्षेत्र में रहकर जनता की सेवा करने का फैसला किया है। 

Share this story