Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Ambala News : जनता दरबार में फूटा अनिल विज का गुस्सा, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

Ambala News : गब्बर के जनता दरबार का हर किसी को इंतेजार रहता है, क्योंकि फरियादियों को गब्बर का फैसला ऑन द स्पॉट का स्टाइल बहुत भाता है। यही कारण है कि विज के जनता दरबार में अक्सर भीड़ दिखाई देती है। 
Ambala News : जनता दरबार में फूटा अनिल विज का गुस्सा, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी 
आरएनएस, अंबाला  (हरियाणा)

सोमवार को अंबाला छावनी के लोक निर्माण विभाग के  रेस्ट हाउस में अनिल विज के जनता दरबार में लोगों की भीड़ दिखाई की। दरबार में अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनी और निवारण करने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए।

Fatehabad News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में आरोपी की हुई गिरफ्तारी, संगत ने इस शर्त पर पुलिस को सौंपा

इसके अलावा अनिल विज ने अधिकारियों को फटकार लगाई। विज ने कहा कि उनके पास सभी विभागों की शिकायतें आ रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिए है कि सभी शिकायत पर बिना किसी बहाने के त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रदेश की सैनी सरकार ने 80 करोड़ की लगत से हेलीकॉप्टर खरीदा है। इस पर अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा के बयान का मजाक उड़ाया और उनकी तुलना फिल्मों के हास्य कलाकार कादरखान से कर दी। उन्होंने कहा कि एक फिल्म के कादर खान भी हुड्डा जी जैसा लीडर था और उसने उस फिल्म में अपने PA को 2 प्रेस नोट लिखवाए और कहा कि अगर मंत्रीजी हेलीकॉफ्ट से आए तो तुमने बोलना है कि एक तो बाढ़ आई है और ऊपर से पेट्रोल खर्च कर रहे है।

Sonipat News : सीआईए टीम पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, कौन था पीछे का मास्टरमाइंड?

अगर गाड़ी से आए तो ये बोलना है कि इनके पास हेलीकॉप्टर है, फिर भी गाड़ी से आ रहे है ताकि लोग मर जाए।

अनिल विज ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता देश की आर्थिक हालत खराब होने की बात कर रहे हैं। देश की आर्थिक हालत ने सुधार किया है और अर्थव्यवस्था हमारी अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। किसानों के दिल्ली कूच पर विज से कहा कि अगर मुझे अंबाला में कोई जनसभा करनी है तो इसके लिए मुझे इजाजत लेनी पड़ेगी। ऐसे ही किसान बताए कि उन्होंने दिल्ली से इजाजत ले ली है या नहीं।

Haryana News : भूपेंद्र हुड्डा ने उठाया एमएसपी पर उठाया बड़ा सवाल, क्या बीजेपी सरकार किसानों को देगी कानूनी गारंटी?

Share this story