Faridabad : IPS बनकर पुलिस को ही बना रहा था बेवकूफ, जब सच्चाई आई सामने तो मच गया हड़कंप

फरीदाबाद पुलिस ने गौरव शर्मा नाम के एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया, जो खुद को दक्षिणी दिल्ली का डीसीपी बताकर ठगी कर रहा था। पल्ला थाना एसएचओ रणवीर सिंह ने सतर्कता दिखाई और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर उसे पकड़ा। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की। 
Haryana News : IPS बनकर पुलिस को ही बना रहा था बेवकूफ, जब सच्चाई आई सामने तो मच गया हड़कंप

Faridabad : फरीदाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक चालाक शख्स को पकड़ा, जो खुद को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का बड़ा अफसर बताकर लोगों को ठग रहा था। इस शख्स का नाम गौरव शर्मा है, जो दिल्ली के महरौली इलाके का रहने वाला है।

गौरव एक निजी कंपनी में सीनियर मैनेजर की नौकरी करता था और उसे हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपये की मोटी तनख्वाह मिलती थी। फिर भी, उसने अपनी पहचान छिपाकर दक्षिणी दिल्ली का डीसीपी (DCP) होने का ढोंग रचाया और पुलिस से खास सुविधाएं हासिल करने की कोशिश की। फरीदाबाद पुलिस ने अपनी सतर्कता और अनुभव से इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया, जिससे उसकी चालाकी नाकाम हो गई।

बात उस वक्त की है, जब बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे फरीदाबाद पुलिस को एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को डीसीपी सुरेंद्र चौधरी बताया और कहा कि वह फरीदाबाद आ रहे हैं। उसने पुलिस से एस्कॉर्ट वाहन और पायलट जैसी सुविधाओं की मांग की।

कॉल में यह भी जिक्र था कि यह निर्देश फरीदाबाद सेंट्रल डीसीपी उषा मैडम की ओर से है। लेकिन पल्ला थाने के एसएचओ रणवीर सिंह को कुछ शक हुआ। उन्होंने तुरंत उस नंबर पर कॉल बैक किया, जहां गौरव ने फिर से खुद को दक्षिणी दिल्ली का डीसीपी बताते हुए अपनी मांग दोहराई। लेकिन उसकी बातचीत का लहजा और तरीका पुलिस को अटपटा लगा।

पुलिस ने चतुराई दिखाते हुए गौरव से कहा कि वह दिल्ली के कालिंदी कुंज बॉर्डर तक पहुंचे, ताकि उसकी पहचान की जांच हो सके। जैसे ही वह वहां पहुंचा, फरीदाबाद पुलिस की टीम ने उसे घेर लिया। जांच में साफ हो गया कि गौरव शर्मा कोई आईपीएस अफसर नहीं, बल्कि एक ठग है, जो फर्जी पहचान बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है।

यह घटना पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई का सबूत है। फरीदाबाद पुलिस ने न सिर्फ एक फर्जी अफसर को पकड़ा, बल्कि यह भी दिखाया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले से लोगों में यह भरोसा बढ़ा है कि पुलिस हर स्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है।

Share this story

Icon News Hub