Farmer Protest: पंजाब पुलिस ने शांति से हटाया धरना, DIG बोले- "किसान हमारे दुश्मन नहीं"

Haryana News : खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन मिशन चलाया। डीआईजी रेज नानक सिंह ने बताया कि 4,000 पुलिस जवान तैनात कर यातायात बहाल किया गया। शांतिपूर्ण तरीके से किसानों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी।
Farmer Protest: पंजाब पुलिस ने शांति से हटाया धरना, DIG बोले- "किसान हमारे दुश्मन नहीं"

Farmer Protest: हरियाणा और पंजाब की सीमा पर स्थित खनौरी बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसानों का धरना (farmer protest) जारी था। इस बीच, पंजाब पुलिस ने एक खास अभियान, जिसे "ऑपरेशन मिशन" नाम दिया गया, शुरू किया। इस अभियान में शामिल डीआईजी रेज नानक सिंह ने बताया कि करीब 4,000 पुलिस जवान (police personnel) इस काम में लगाए गए थे।

सरकार की ओर से साफ निर्देश थे कि बाधित यातायात (traffic disruption) को फिर से शुरू करना है, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। डीआईजी ने यह भी कहा कि हमारा मकसद किसानों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करना नहीं था, बल्कि सड़कों को सुचारू करना था।

डीआईजी नानक सिंह ने आगे बताया कि इस पूरे ऑपरेशन का लक्ष्य सिर्फ यातायात बहाल करना (restore traffic) था, न कि किसानों के विरोध प्रदर्शन (kisan andolan) को खत्म करना। उन्होंने कहा कि पुलिस किसानों को अपना दुश्मन नहीं मानती। हमारे जवान भी तो गांवों से आते हैं, कई पुलिसकर्मियों के परिवार खेती से जुड़े हैं। सरकार के निर्देशों के मुताबिक, पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से किसानों से बात की और उन्हें दूसरी जगह जाने के लिए मनाया। साथ ही, प्रशासन ने उनकी ट्रॉलियों को सुरक्षित स्थानों (safe locations) पर ले जाने का भरोसा भी दिलाया।

किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए, डीआईजी ने कहा कि हमने उनसे सहयोग करने की गुजारिश की थी। किसान लंबे समय से सड़कों पर बैठे थे, जिससे यातायात में रुकावट (road blockage) हो रही थी। सरकार का इरादा सड़कों को खाली करवाना था, न कि उनके आंदोलन को कुचलना। पुलिस ने पूरी कोशिश की कि यह प्रक्रिया शांति से हो और किसी को नुकसान न पहुंचे। किसानों ने भी इसमें साथ दिया, जिससे हालात काबू में रहे।

अब खनौरी बॉर्डर पर हालात सामान्य होने लगे हैं। डीआईजी के मुताबिक, किसानों ने प्रशासन की बात मानी और बसों के जरिए सुरक्षित जगहों पर पहुंच गए। फिर भी, पुलिस बल (police force) वहां मौजूद रहेगा। नानक सिंह ने बताया कि आज रात और अगले कुछ दिनों तक सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) कायम रहेगी। इससे कानून-व्यवस्था (law and order) बनी रहेगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सकेगा। पंजाब पुलिस और प्रशासन की यह कोशिश रही कि किसानों के हक की बात भी सुनी जाए और आम जनता को राहत भी मिले।

Share this story