कई सालों से भाजपा व आरएसएस की सरकारों ने धर्म की आड़ में जुल्म किया : मायावती

करनाल में राज्यस्तरीय चुनावी जनसभा से बसपा सुप्रीमों ने दलित, आदिवासियों के साथ अल्पसंख्यकों, पिछड़ों को भी साधा है।
कई सालों से भाजपा व आरएसएस की सरकारों ने धर्म की आड़ में जुल्म किया : मायावती
दून हॉराइज़न, करनाल (हरियाणा)

हरियाणा राज्य के सभी बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने रविवार को करनाल की धरती से दलितों, आदिवासियों के साथ पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को भी साधा।

उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को सीधे निशाने पर रखते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस सर्वाधिक सत्ता में रही लेकिन उसकी दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के कारण सत्ता से बाहर होना पड़ा। अब भाजपा भी उन्हीं नीतियों पर चल रही है, इसलिए उसे भी दोबारा सत्ता प्राप्त करने से रोकना होगा।

करनाल के सेक्टर चार स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित चुनावी जनसभा में बसपा सुप्रीमों मायावती ने लोक सभा करनाल के बसपा प्रत्याशी इंद्रजीत सहित सभी सीटों के बसपा प्रत्याशियों को मंच पर खड़ा करके उन्हें विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बसपा ने यूपी में अपने चार बार के कार्यकाल में सभी वर्गो के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।


जिन्हें अब दूसरी सरकारें भी अपनाने का विवश हैं। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव फ्री एंड फेयर हुआ और ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो अपनी गलत नीतियों के कारण भाजपा भी केंद्र की सत्ता में आसानी से आने वाली नहीं है।

क्योंकि अब चुनावी पुरानी नाटकबाजी, गारंटी आदि काम आने वाली नहीं है, जनता सब समझ चुकी है। इन्होंने सभी काम हवा हवाई किए हैं। जो कार्य बसपा सरकार ने यूपी में किए हैं, उनके एक तिहाई कार्य भी देशभर में नहीं किए, सिर्फ धन्नासेठों, पूंजीपतियों को ही मालामाल किया है। 

मायावती ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही सुुप्रीमकोर्ट ने बांड के माध्यम से भाजपा व कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों ने द्वारा धन्नासेठों, पूंजीपतियों से, उनकी कंपनियों से करोड़ो रुपये लेने का संज्ञान लिया। सिर्फ बसपा ही एक ऐसी पार्टी रही, जिसने एक रुपया भी धन किसी से नहीं लिया। बसपा किसी भी धन्नासेठ, पूंजीपति से धन नहीं लेती, बसपा अपने कार्यकर्ताओं व मेरे जन्म दिन पर थोड़ा धन एकत्र करके संगठन चलाती है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी देश की एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। बसपा ने दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक सहित सर्व समाज, किसानों, मजदूरों आदि का ध्यान रखा है। भाजपा की जातिवादी, पूंजीवादी सोच के चलते कभी दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, सर्व समाज का हित नहीं किया। आरक्षण भी किसी को पूरा नहीं मिल रहा है। प्राइवेट सेक्टर में तो आरक्षण खत्म सा हो गया है।

कई सालों से भाजपा व आरएसएस की सरकारों ने पदोन्नति आरक्षण में भी बंद कर दिया है। धर्म की आड़ में जुल्म किया जा रहा है। किसान अधिकतर समय आंदोलित ही रहते हैं। सरकारी वर्ग भी दुखी है। मौजूदा सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। इसलिए चुनाव में भाजपा, कांग्रेस व इनकी सहयोगी पार्टियों को सत्ता में आने से रोकना होगा। ये पार्टियों कई तरह से बरगलाएंगी, प्रलोभन देंगी लेकिन इससे सावधान रहकर मतदान करना होगा।

इस मौके बसपा के हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल, प्रदेश प्रभारी एडवोकेट गुरमुख सिंह, सुमेर जांगड़ा, प्रदेशाध्यक्ष राजवीर सोरखी, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सही राम, नरेंद्र राणा, रामपाल वैभान आदि कई नेता मौजूद रहे।

Share this story