हरियाणा: बागवानी विभाग में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, बागवानी अधिकारी समेत तीन रिश्वतखोर गिरफ्तार

हरियाणा में जिला बागवानी अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार, इस मामले में मांगी थी 5 लाख की रिश्वत 
हरियाणा: बागवानी विभाग में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, बागवानी अधिकारी समेत तीन रिश्वतखोर गिरफ्तार 
दून हॉराइज़न, जींद (हरियाणा)

हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान जींद में जिला बागवानी अधिकारी विजय पन्नू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपियों को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेने रंगे हाथ पकड़ा।

सब्सिडी के एवज में मांगे पांच लाख

जानकारी के मुताबिक इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत मिली थी। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत पोली हाउस इंस्टॉल करवाया था। यह योजना बागवानी विभाग द्वारा संचालित की जाती है, जिसके तहत पोली हाउस लगाने पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।

जिला बागवानी अधिकारी विजय पन्नू द्वारा सब्सिडी उपलब्ध करवाने के बदले में उससे 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांगी। जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को इसकी शिकायत दी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपी के लिए जाल बिछाया और आरोपी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम ने बागवानी अधिकारी विजय पन्नू, निजी व्यक्ति कुलवंत और ड्राइवर पवन को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Share this story