हरियाणा : शराब कारोबारी की ढाबे पर अज्ञात हमलावरों ने की हत्या, ताबड़तोड़ बरसाईं 35 गोलियां

हरियाणा के सोनीपत जिले में एक ढाबे पर नीतू दाबोदिया गैंग के शार्प शूटर रहे एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
हरियाणा : शराब कारोबारी की ढाबे पर अज्ञात हमलावरों ने की हत्या, ताबड़तोड़ बरसाईं 35 गोलियां
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, सोनीपत (हरियाणा)

पुलिस उपायुक्त (सोनीपत) गौरव राजपुरोहित ने बताया कि जिले के सरगथल गांव के रहने वाले शराब कारोबारी सुंदर मलिक की मुरथल स्थित गुलशन ढाबे पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ढाबे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, जिसमें एक होंडा सिटी कार में दो से तीन बदमाशों को आते हुए देखा गया। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की सात टीमें बनाई गयी हैं, जो जल्द ही आरोपियों को दबोच लेंगी। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वह पूर्व में गैंगस्टर नीतू दाबोदिया गैंग का शार्प शूटर रहा था।

इस वारदात की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक, नारंगी रंग की हुडी और पतलून पहने कारोबारी एसयूवी से लड़खड़ाकर बाहर निकलने की कोशिश करता है और दोनों हमलावर लगातार गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं।

बाहर निकलने की कोशिश करते हुए, व्यापारी झपटता है और एक हमलावर को खींचकर जमीन पर गिरा देता है, जबकि दूसरा शूटर उस पर गोलियां बरसाता रहता है।

वीडियो में नजर आ रहा है हमलावर खुद को कारोबारी की पकड़ से मुक्त कर लेता है और दूसरा शूटर तब तक गोलियां चलाता रहता है जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती। पुलिस ने बताया कि इस दौरान करीब 35 राउंड गोलियां चलाई गईं।

जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि अभी गैंगवार के किसी पहलू की पुष्टि नहीं की जा सकती है। उल्लेखनीय है 26 फरवरी को, इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की झज्जर जिले में उनकी एसयूवी पर घात लगाकर बैठे अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Share this story