Haryana News : हुड्डा-सुरजेवाला पर CM सैनी का करारा प्रहार - बोले 'पहले अपने गिरेबान में झांके

Haryana News : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर हमला बोला, कहा- कांग्रेस के समय बिजली बिल महंगे थे, अब 24 घंटे सस्ती बिजली मिल रही है। सोलर पैनल से बिल जीरो करने की योजना शुरू। 14 अप्रैल को पीएम हिसार एयरपोर्ट और यमुनानगर प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।
Haryana News : हुड्डा-सुरजेवाला पर CM सैनी का करारा प्रहार - बोले 'पहले अपने गिरेबान में झांके

Haryana News : चंडीगढ़ से लेकर हिसार तक, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज एक प्रेस वार्ता में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व शासनकाल को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे और रणदीप सिंह सुरजेवाला बिजली मंत्री की कुर्सी संभाल रहे थे, तब हरियाणा में बिजली का हाल बेहाल था।

शहरों में घंटों बिजली गायब रहती थी, लोग परेशान थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। सैनी ने गर्व से कहा कि मौजूदा सरकार ने न सिर्फ बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया, बल्कि हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का वादा भी पूरा किया। हिसार में आयोजित इस प्रेस वार्ता में लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक और विधायक सावित्री जिंदल जैसे दिग्गज मौजूद रहे।

विपक्ष पर तंज: पहले अपना घर संभालें, फिर उंगली उठाएं

नायब सिंह सैनी ने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें पहले अपनी कमियां देखनी चाहिए। तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "हुड्डा और सुरजेवाला में तो जैसे प्रतियोगिता चल रही है कि विपक्ष का नेता कौन बनेगा। ये लोग जनता की सेवा कम, अपनी कुर्सी की चिंता ज्यादा करते हैं।" सैनी ने विपक्ष को चुनौती दी कि वे तथ्यों के साथ जनता के सामने आएं, न कि झूठ का सहारा लें। उनका कहना था कि जनता अब सब समझती है और उसे बरगलाना आसान नहीं रहा।

बिजली बिलों में राहत: आंकड़ों ने खोली सच्चाई

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस शासन और वर्तमान सरकार के बिजली बिलों की तुलना करते हुए चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए। उन्होंने बताया कि साल 2013-14 में कांग्रेस के समय 25 यूनिट बिजली का बिल 200 रुपये था, जबकि आज 2025-26 में यह घटकर मात्र 55 रुपये हो गया है। इसी तरह 50 यूनिट का बिल 200 से 110 रुपये, 100 यूनिट का 378 से 245 रुपये और 300 यूनिट का बिल 1316 से घटकर 1230 रुपये हो गया है। सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली सस्ती की, कर्ज का बोझ कम किया और 2027 तक बिजली कंपनियों का कर्ज पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा है।

सोलर पावर से बिजली बिल जीरो करने का मौका

हरियाणा की जनता के लिए खुशखबरी लाते हुए सैनी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत घर की छत पर 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, जिससे बिजली बिल शून्य हो सकता है। अब तक 15,000 घरों में यह सुविधा पहुंच चुकी है। सैनी ने लोगों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने घर को सौर ऊर्जा से रोशन करें।

14 अप्रैल को हरियाणा को मिलेगी बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा का दौरा करेंगे और दो बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पहली, यमुनानगर में 7272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट, जो 2028 तक तैयार हो जाएगी। दूसरी, हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत। इस एयरपोर्ट से न सिर्फ हरियाणा, बल्कि पंजाब और राजस्थान के लोगों को भी फायदा होगा। सैनी ने बताया कि हिसार से अयोध्या तक उड़ान शुरू होगी, जिससे श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन आसान हो जाएंगे। साथ ही, एयरपोर्ट के बनने से इलाके में रोजगार और निवेश के नए रास्ते खुलेंगे।

विपक्ष को विकास क्यों नहीं पच रहा?

सैनी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे राज्य के विकास को देखकर परेशान हैं। हिसार एयरपोर्ट को लेकर सांसद जय प्रकाश के बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, "सांसद साहब को एयरपोर्ट और एरोड्रम का फर्क गूगल करना चाहिए।" सैनी ने कहा कि यह परियोजना हरियाणा के लिए गर्व का विषय है, लेकिन विपक्ष इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। उन्होंने बताया कि हिसार से अयोध्या की पहली फ्लाइट की बुकिंग 2 घंटे में ही फुल हो गई, जो जनता के उत्साह को दिखाता है।

Share this story