खेत में पानी की जगह मौत का सामान! ट्यूबवेल से निकले असलहे, हरियाणा पुलिस भी हैरान

कुरुक्षेत्र (हरियाणा) : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के बदरपुर गांव में हुए गोलीकांड ने पुलिस को एक बड़े हथियार तस्करी रैकेट तक पहुंचा दिया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले में छापेमारी की और वहां एक हथियार सप्लायर को धर दबोचा। यह शख्स खेत में बने ट्यूबवेल कोठे में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चला रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक बड़े अपराधी को पकड़ा, बल्कि हथियारों की तस्करी के नेटवर्क को भी उजागर किया।
पिछले महीने बदरपुर गोलीकांड के बाद हरियाणा पुलिस की सीआईए टीम ने यूपी के शामली में दबिश दी। वहां खेत में छिपी इस गैरकानूनी फैक्टरी से दो देसी कट्टे, दो 12 बोर बंदूकें, 127 जिंदा कारतूस, सैकड़ों खाली खोल और बारूद जैसी सामग्री बरामद हुई। इसके अलावा कुल्हाड़ी, पेचकस, कैंची, आरी जैसे औजार, पांच हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
इस कार्रवाई में शराफत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया, जो शामली के मुंडेट खादर का रहने वाला है। उसे यूपी पुलिस को सौंप दिया गया। शराफत के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी के 13 मामले पहले से दर्ज हैं।
सीआईए इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि उनकी टीम ने बदरपुर गोलीकांड के आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इसी दौरान आरोपियों ने हथियार सप्लायर का सुराग दिया। इसके आधार पर टीम शामली पहुंची और ट्यूबवेल कोठे में चल रही इस फैक्टरी का भंडाफोड़ किया।
स्थानीय पुलिस को सूचना देकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। मोहन लाल ने यह भी कहा कि शुरुआती जांच में शराफत ने कबूल किया कि वह यूपी के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हथियार सप्लाई करता था। अब यूपी पुलिस से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर हरियाणा में हथियार सप्लाई के ठिकानों का पता लगाया जाएगा।
बदरपुर गोलीकांड की कहानी भी कम चौंकाने वाली नहीं है। गांव के रहने वाले देशराज ने अपनी पत्नी के कथित अवैध संबंधों के शक में पशु व्यापारी की हत्या की साजिश रची। उसने इसके लिए मुन्ना नाम के शख्स से संपर्क किया, जो पहले से हत्या के प्रयास के मामले में फरार था। मुन्ना ने हिसार में छिपे हुए सचिन को हथियार का लालच देकर अपने साथ मिलाया।
सचिन अपने दोस्त की हत्या का बदला लेना चाहता था। इन दोनों ने मिलकर गोलीकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने इन्हें पकड़कर पांच दिन के रिमांड पर लिया, जहां इन्होंने सारा राज खोल दिया।
मामले में एक और खुलासा हुआ कि देशराज खुद पशु व्यापारी को मारना चाहता था। उसने इसके लिए शराफत की फैक्टरी से देसी कट्टा खरीदा था। लेकिन इसी बीच उसे लकवा मार गया। फिर भी उसका गुस्सा कम नहीं हुआ और उसने शूटरों से संपर्क कर हत्या की साजिश रची। शूटरों ने हथियार लेकर देशराज के कहने पर पशु व्यापारी को उसके घर के दरवाजे पर बुलाकर गोली मार दी। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी।