Jind : युवक से चाकू के बल पर लूट, पुलिस की तेजी से 3 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

थाना शहर के अंतर्गत गोहाना रोड पर युवक से रुपये छीनने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को रुपये छीनने के आरोप गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को थाना शहर में जिला हिसार के गांव भकलाना निवासी साहिल ने एक शिकायत दी कि वह गुड़गांव मारुति सुजुकी में काम करता है। वह गुड़गांव से 30 नवंबर को रात को 12.30 बजे जींद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था।
जब वह जींद बस अड्डा की तरफ पैदल जा रहा था, तब रानी तालाब के पास 3 नौजवान युवक उसे बाइक पर जबरदस्ती उठाकर पुराना बस अड्डाके पास ले गए, जहां पर तीनों युवकों ने उससे चाकू के बल पर 300 रुपये और ब्लूटूथ छीन लिया और वहीं छोड़कर जान की धमकी देते हुए भाग गए।
पुलिस ने पीड़ित शिकायत पर केस दर्ज 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल, नवीन व विनोद उर्फ अकला वासी विश्वकर्मा कॉलोनी जीन्द के रूप में हुई है। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई नवजीत सिंह ने एजेंसी संवददाता को बताया कि पुलिस ने युवक से रुपये छीनने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से रुपये के साथ अन्य सामान के साथ वारदात में प्रयोग की गई बाइक कब्जे में ले ली है। आरोपियों को जिला जेल में बंद करवा दिया है।