Kaithal News : जिला परिषद की बैठक में हिस्सा लेने कैथल पहुंचे विधायक जांबा, कुर्सी न मिलने पर हुए नाराज

Haryana News : बैठक में जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल, जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार, डिप्टी सीईओ रीतू लाठर व पार्षद मौजूद थे। बैठक में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा को भी बुलाया गया था। बैठक में उपस्थित सभी लोगों की कुर्सी के आगे नेम प्लेट लगी थी।
Kaithal News : जिला परिषद की बैठक में हिस्सा लेने कैथल पहुंचे विधायक जांबा, कुर्सी न मिलने पर हुए नाराज
दून हॉराइज़न,कैथल (हरियाणा)

Kaithal News : गत दिवस कैथल के जिला परिषद भवन में कुर्सी के लेकर हंगामा हो गया। कुर्सी न मिलने पर पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब विधायक को बैठाने के लिए जगह ही नहीं थी तो बुलाया ही क्यों। काफी देर कर बहसबाजी होती रही। अंत में विधायक को मुश्किल से मना कर उनके लिए कुर्सी लगवाई गई।

फिर जाकर बैठक की आगे की कार्रवाई शुरू हो सकी। हुआ यूं की जिले में चल रहे विकाय कार्यों पर चर्चा करने को लेकर जिला परिषद भवन में एक बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल, जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार, डिप्टी सीईओ रीतू लाठर व पार्षद मौजूद थे। बैठक में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा को भी बुलाया गया था। बैठक में उपस्थित सभी लोगों की कुर्सी के आगे नेम प्लेट लगी थी। लेकिन जब विधायक पहुंचे तो उनके बैठने के लिए कुर्सी नहीं थी।

यह देख विधायक भड़क गए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को फटकार लगाई। अंत में जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल ने उन्हें मनाया। फिर विधायक के बैठने के लिए कुर्सी लगाई गई।

स्पेस कम होने की वजह से हटाई कुर्सी

इस बारे में जब जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल से बातचीत की गई तो उन्होंनेक कहा कि सुबह 11 बजे जो-जो लोग मौजूद थे, उनके बारे में पूछा गया। हमने सभी विधायकों और एपी साहब की नेम प्लेट बनवाई हुई थी। जब अटेंडेंस ली गई तो वे पहुंचे नहीं थे। इसलिए उनकी नेम प्लेट हटाई गई थी। बाद में उनकी नेम प्लेट लगा दी थी।

3 और विधायक मीटिंग में नहीं पहुंचे थे, उनकी चेयर खाली रखी गई। स्पेस कम होने की वजह से हम खाली चेयर हटा देते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विधायक सतपाल जांबा पूंडरी हलके के एक गांव की महिला सरपंच को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद वह सुर्खियों में आए थे।

Share this story

Icon News Hub