काला जठेड़ी और लेडी डॉन, अपराध की दुनिया का अनोखा प्रेम कहानी

हरियाणा का खूंखार गैंगस्टर काला जठेड़ी और राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज अब शादी कर पति-पत्नी बन गए हैं। इन दोनों की प्रेम कहानी का खुलासा करीब चार साल पहले हुआ था।
काला जठेड़ी और लेडी डॉन, अपराध की दुनिया का अनोखा प्रेम कहानी
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, नई दिल्ली

लुकाछिपी के दौरान दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा और मंगलवार को दिल्ली के फार्म हाउस में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

पुलिस के मुताबिक, अनुराधा तलाकशुदा है। वर्ष 2007 में उसकी शादी सीकर में एक कॉलेज के लेक्चरार से हुई थी, लेकिन दोनों 2013 में अलग हो गए थे। तलाक के बाद साल 2015 में अनुराधा की मुलाकात राजस्थान के गैंगस्टर आनंद पाल सिंह से हुई और वह उसके गिरोह में शामिल हो गई।

इस बीच आनंद पाल मारा गया और वह काला जठेड़ी के संपर्क में आई और फिर इनके बीच का रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने एक साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस इनके पीछे पड़ी तो दोनों नवंबर, 2020 में आनंद पाल के भाई विक्की सिंह के निर्देश पर इंदौर में छिपकर रहने लगे। पुलिस को चकमा देने के लिए वहां पति-पत्नी की तरह रहते थे।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, जांच टीमों को उनकी भनक लगी तो मार्च 2021 में दोनों ने इंदौर छोड़ दिया और बिहार चले गए। 30 जून 2021 को दोनों वहां से लखनऊ पहुंच गए। जुलाई 2021 के दूसरे सप्ताह में हरिद्वार चले गए। पुलिस लगातार उनका पीछा करती रही।

इसी माह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को हरियाणा के यमुनानगर से सहारनपुर हाईवे पर सरवासा टोल के पास पकड़ लिया। उस समय अनुराधा पर राजस्थान पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, जबकि काला की गिरफ्तारी पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था।

कई बड़े गिरोह के निशाने पर है नवविवाहित दंपती

गैंगवार के कारण नवविवाहित दंपती कई बड़े गिरोह के निशाने पर हैं। यह दोनों एक गैंग से ताल्लुक रखते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गिरोह से इनकी नजदीकियां हैं। दिल्ली के मितराऊं गांव से वर्ष 1990 के आसपास अनूप बलराज गिरोह और किशन पहलवान के बीच गैंगवार शुरू हुई थी।

इसमें दोनों गुटों के दर्जनों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। कुछ को एक-दूसरे गुट ने मारा तो कुछ को पुलिस ने गैंगवार खत्म करने के लिए मार गिराया।

इससे दिल्ली में गैगवार कुछ दिनों के लिए शांत जरूर हुई, लेकिन धीरे-धीरे इनसे जुड़े बदमाशों ने अपना-अपना गिरोह बनाया और एक बार फिर से गैंगस्टर की दिल्ली-एनसीआर में पकड़ मजबूत बन गई। यह गिरोह एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन गए। बढ़ती दुश्मनी और जान के खतरा को देखते हुए कुछ गैंगस्टर आपस में हाथ मिलाकर काम करने लगे।

इनसे गहरा रिश्ता

अनुराधा और जठेड़ी का का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करीबी रिश्ता है। उससे जुड़े गोगी, काला जठेड़ी, सूबे गुर्जर और अशोक प्रधान के गिरोह से भी गैंगस्टर दंपती की नजदीकियां हैं।

इन गैंग से रंजिश

गैंगस्टर दंपती की कई गैंग से दुश्मनी है। इनमें बंबीहा गिरोह भी शामिल है। देवेंद्र बंबीहा और नीरज बवाना गैंग एक साथ मिलकर काम करते हैं। नीरज गैंग के साथ सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, कौशल और पश्चिमी यूपी का सुनील राठी साथ काम करते हैं। इन गैंग के निशाने पर लॉरेंस से जुड़ा गिरोह रहता है। इस गिरोह के अनुराधा चौधरी और काला जठेड़ी प्रमुख सदस्य हैं।

किस पर कितने केस

अनुराधा चौधरी : इस पर राजस्थान और दिल्ली में जबरन वसूली, अपहरण, धमकी देने और आर्म्स एक्ट सहित करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल सोनीपत में रह रही है और एक मामले में जमानत पर है।

संदीप उर्फ काला जठेड़ी : इस पर दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, अगवा करने, लूट, डकैती धमकी देने और आर्म्स एक्ट के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। यह तिहाड़ जेल में है। 

Share this story