कुमारी सैलजा का बीजेपी पर सीधा प्रहार: हरियाणा में कानून नाम की चीज नहीं, खुलेआम चल रहा जंगलराज

सिरसा : हरियाणा की सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा को अपराधियों का गढ़ बना दिया है, जिसके चलते यह राज्य अपराध के मामले में देश में सबसे आगे निकल गया है। आज हालात ऐसे हैं कि हर रोज व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है, हत्याएं हो रही हैं और अपराधी बिना किसी डर के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
हत्या, बलात्कार, लूटपाट, डकैती और अपहरण जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे लोगों के मन में डर बैठ गया है। कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। सांसद ने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची, बल्कि जंगलराज ने अपनी जड़ें जमा ली हैं।
कुमारी सैलजा ने अपने बयान में आगे कहा कि सत्ता के अहंकार में डूबी भाजपा सरकार जनता से किए वादों को भूल जाती है। चुनाव के बाद यह सरकार तानाशाही रवैया अपनाती है और तुगलकी फरमानों से लोगों को परेशान करती है। आज प्रदेश की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि न महिलाएं, न बच्चियां और न ही व्यापारी अपने घरों में सुरक्षित हैं।
बाहर की बात तो छोड़ ही दें। हैरानी की बात यह है कि पुलिस थानों और चौकियों के पास भी अपराधी बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।
सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में उसके अपने लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। कहीं हत्या हो रही है तो कहीं जानलेवा हमले हो रहे हैं। अपराधी तो पुलिस पर भी हमला करने से नहीं डरते। प्रदेश के कई जिलों में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। सरकार बार-बार दावा करती है कि हरियाणा में कानून का राज है, लेकिन अगर ऐसा होता तो लोग खुद को इतना असुरक्षित क्यों महसूस करते?
कुमारी सैलजा ने चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। दूध-दही के लिए मशहूर हरियाणा को नशा तस्करों ने ड्रग्स, अफीम, चिट्टा, हेरोइन, ब्राउन शुगर, स्मैक, चरस, गांजा, कोकीन और भांग का केंद्र बना दिया है। नशे की बढ़ती लत ही अपराध में इजाफे की बड़ी वजह बन रही है।
युवा नशे की पूर्ति के लिए अपराध की राह चुन रहे हैं। इसके साथ ही बेरोजगारी भी एक बड़ा कारण है। बेरोजगार युवा आसानी से अपराध की दुनिया में फंस जाते हैं। कमजोर कानून व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी ने मिलकर हरियाणा को अपराध का हॉटस्पॉट बना दिया है। सांसद के मुताबिक, हरियाणा ने अपराध के कुछ मामलों में यूपी, बिहार और दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है।
उन्होंने सीएम के उस दावे पर भी सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि सरकार ‘अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। सैलजा ने तंज कसते हुए कहा कि अगर यह सच होता तो अपराध की घटनाएं इस कदर न बढ़तीं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में होने वाले सभी अपराध दर्ज तक नहीं हो रहे। अगर ऐसा होता तो शायद हरियाणा अपराध के आंकड़ों में देश में पहले नंबर पर होता।