Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

पानीपत : रोड शो के दौरान हुआ पूर्व सीएम मनोहर लाल का विरोध, आधा दर्जन किसान हिरासत में

इस मौके पर पुलिस ने आधा दर्जन किसानों को हिरासत में लिया। यहां ग्रामीणों के विरोध में चलते पूर्व सीएम का चार घंटे चलने वाला रोड शो दो घंटे में ही पूरा कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे।
पानीपत : रोड शो के दौरान हुआ पूर्व सीएम मनोहर लाल का विरोध, आधा दर्जन किसान हिरासत में 
दून हॉराइज़न, पानीपत (हरियाणा)

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के करनाल प्रत्याशी मनोहर लाल का गुरुवार को रोड शो के दौरान इसराना के शाहपुर गांव में विरोध किया गया। ग्रामीण महिला और पुरुषों ने उनको काले झंडे दिखाए। वहीं मतलौडा में मनोहर लाल के पहुंचने से पहले आधा दर्जन किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

पूर्व सीएम मनोहर लाल वीरवार को सायं चार बजे कैथ गांव में पहुंचे। वे यहां से गोहाना-पानीपत नेशनल हाईवे पर रोड शो करते हुए शाहपुर पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने सड़क पर उनको काले झंडे दिखाए। डीएसपी मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने काफी मशक्कत के बाद उनको सड़क से पीछे हटाया।

पूर्व सीएम शाहपुर गांव में ग्रामीणों को संबोधित करने लगे तो ग्रामीणों ने यहां भी टेंट से निकलकर उनको काले झंडे दिखाए। वे शाहपुर से खलीला माजरा, अहर, अलूपुर, भंडारी, वैसर, मतलौडा, भालसी, ऊटला व खुखराना होते हुए सौदापुर पहुंचे। इसके बाद पानीपत के लिए निकल गए।

मतलौडा में उनके पहुंचने से पहले भाकियू के पूर्व ब्लॉक प्रधान रामनिवास देशवाल की अगुवाई में विरोध करने की तैयारी में बैठे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूर्व सीएम का शाम को आठ बजे तक चलने वाला रोड शो शाम करीब छह बजे ही पूरा हो गया। भाकियू से सत्यनारायण कुंडू, शमशेर डिडवड़ी, मनोज नौल्था, राजेंद्र दहिया, दिलबाग बिंझौल प्रदर्शन में शामिल रहे।

Share this story