Doonhorizon

Haryana Pollution: हरियाणा के इन दो शहरों का प्रदूषण स्तर तोड़ रहा है सारे रिकॉर्ड, सांस लेना हुआ मुश्किल

आईक्यू एयर की 2024 रिपोर्ट में फरीदाबाद 5वां और गुरुग्राम 10वां सबसे प्रदूषित शहर बने। PM2.5 स्तर क्रमशः 101.2 और 87.5 माइक्रोग्राम/घन मीटर रहा। भारत के 13 शहर टॉप-20 में शामिल, बर्नीहाट पहले स्थान पर। हरियाणा में औद्योगिक उत्सर्जन और धुंध बनी समस्या।
Haryana Pollution: हरियाणा के इन दो शहरों का प्रदूषण स्तर तोड़ रहा है सारे रिकॉर्ड, सांस लेना हुआ मुश्किल

दुनिया भर में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने वाली संस्था आईक्यू एयर ने साल 2024 के लिए सबसे प्रदूषित शहरों की सूची मंगलवार को जारी की। इस रिपोर्ट में हरियाणा के दो शहर फरीदाबाद और गुरुग्राम टॉप-10 में शामिल हैं, जो प्रदूषण की गंभीर समस्या को दर्शाता है। विशेषज्ञों की मानें तो यह सूची हवा में मौजूद PM2.5 कणों की सांद्रता के आधार पर तैयार की गई है, जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित शहर है, जहां PM2.5 की औसत मात्रा 101.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। वहीं, गुरुग्राम 10वें स्थान पर है, जहां यह स्तर 87.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। पहले के आंकड़े भी बताते हैं कि फरीदाबाद लंबे समय से भारत के प्रदूषित शहरों में शुमार रहा है।

टॉप-20 की सूची में भारत के 13 शहर शामिल हैं, जिनमें दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लोनी, भिवाड़ी, और मुजफ्फरनगर जैसे नाम हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि असम का बर्नीहाट शहर इस सूची में पहले स्थान पर है।

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इनमें औद्योगिक उत्सर्जन पर रोक और कचरा प्रबंधन जैसे उपाय शामिल हैं। फिर भी, सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, जिससे धुंध की समस्या आम हो जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए और सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि लोगों की सेहत पर इसका बुरा असर कम हो सके।

Share this story