सनसनीखेज खुलासा! ब्लाइंड मर्डर के पीछे छिपी थी दो महीने पुरानी रंजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय निवासी भंडरा जिला महोबा उत्तर प्रदेश हाल किराएदार कच्चा बाबरा रोड झज्जर के तौर पर की गई। 
सनसनीखेज खुलासा! ब्लाइंड मर्डर के पीछे छिपी थी दो महीने पुरानी रंजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश

झज्जर में व्यक्ति की हत्या करके शव को झाड़ियां में छिपाने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या दो माह पहले हुए लड़ाई-झगड़े के मामले में बदला लेने के लिए की थी। एसीपी क्राइम झज्जर शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कच्चा बाबरा रोड लाली रिसोर्ट से आगे सड़क के सतंर में एक डेड बॉडी पड़ी हुई है।

जिस सूचना पर थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लिया और उसे सिविल अस्पताल झज्जर में रखवा दिया गया। शव की पहचान के लिए झज्जर पुलिस के अलग-अलग टीमों ने शहर में जाकर फोटो के माध्यम से मृतक का पता किया तो मृतक की पहचान कृष्ण पुत्र हरि सिंह निवासी सिलाना हाल रहणिया कॉलोनी झज्जर के तौर पर की गई थी।

जिस सूचना पर थाना शहर झज्जर की पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लिया और उसे सिविल अस्पताल झज्जर में रखवा दिया गया। शव की पहचान के लिए झज्जर पुलिस के अलग-अलग टीमों ने शहर में जाकर फोटो के माध्यम से मृतक का पता किया तो मृतक की पहचान कृष्ण पुत्र हरि सिंह निवासी सिलाना हाल रहणिया कॉलोनी झज्जर के तौर पर की गई थी।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय निवासी भंडरा जिला महोबा उत्तर प्रदेश हाल किराएदार कच्चा बाबरा रोड झज्जर के तौर पर की गई। आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी ने दो महीने पहले आपसी लड़ाई झगड़े की रंजिश को मन में रखते हुए इस उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपी काफी समय से मौके की तलाश में था और उसने 4 अगस्त की रात को मृतक कृष्ण को पहले शराब पिलाई फिर नशे की हालत में उसके सर पर पत्थर से वार किया और परने से गला दबाकर कुष्ण की हत्या कर दी। आरोपी से वारदात में प्रयोग पत्थर व परना बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज उसे अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

ये था मामला

शिकायतकर्ता तिलक पुत्र जयप्रकाश निवासी भट्टी गेट झज्जर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह जमीदार का कार्य करता है। 5 अगस्त की शाम को वह अपने खेत में जा रहा था। जब वह उसके ताऊ के खेत सिलारी सड़क पर पहुंचा तो वहां पर उसे खेत की रेडीमेड दीवार के पास सड़क संतर में झाड़ियां के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया।

जिसके पास जाकर देखा तो उसे चोटे लगी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी तथा गले पर निशान भी थे। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक बलदेव ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं।

Share this story