पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर जल्द हो सकता है फैसला, चार जनवरी को होगी हाईकमान की अहम बैठक

पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर जल्द फैसला हो सकता है। हाईकमान ने चार जनवरी को पंजाब कांग्रेस के नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। 
पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर जल्द हो सकता है फैसला, चार जनवरी को होगी हाईकमान की अहम बैठक 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन को लेकर मचे घमासान का जल्द ही पटाक्षेप होने के आसार हैं।

इंडिया गठबंधन की चार जनवरी को दिल्ली में हो रही बैठक में कांग्रेस और आप के एक-साथ आने पर मुहर लग सकती है लेकिन इससे पहले चार जनवरी को ही कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब के कांग्रेस नेताओं की भी बैठक बुला ली है, जिसमें सभी सीनियर नेताओं के विचार जाने जाएंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार पंजाब में ज्यादातर कांग्रेस नेताओं के विरोध के बावजूद हाईकमान को सूबे के नेताओं ने अंदरखाते यह जानकारी भी दी है कि पंजाब में आप से साथ सीट-शेयरिंग के आधार पर लोकसभा चुनाव में उतरना फायदेमंद रहेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने भी करीब एक माह पहले चंडीगढ़ में इसी मुद्दे पर बैठक के बाद साफ कर दिया था कि अंतिम फैसला हाईकमान की ओर से लिया जाएगा।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे आप के विरोध को खारिज कर दिया था। यह भी कहा गया था कि हाईकमान प्रदेश में सीट-शेयरिंग के आधार पर आप को साथ लेकर चलेगा।

बीते सप्ताह भी पंजाब कांग्रेस के नेता, आप से गठबंधन का विरोध करने हाईकमान के पास पहुंचे थे लेकिन हाईकमान ने उनसे इस विषय पर कोई चर्चा नहीं की।

अब चार जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट हुई पार्टियों की गठबंधन में भूमिका तय होगी, जिसके तहत कांग्रेस और आप के मिलकर चुनाव में उतरने पर हाईकमान की मुहर लग सकती है और यह फैसला पंजाब कांग्रेस के नेताओं पर भी लागू होगा।

Share this story