बटाला : मंगलवार को गुरदासपुर में छुट्टी की घोषणा, श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर रहेगा विशेष अवकाश

बटाला में बाबे के ब्याह पर्व के अवसर पर बटाला की सड़कों के किनारों पर प्रवासी दुकानदार पहुंच चुके हैं। इन दुकानदारों में से अधिकतम दुकानें क्रॉकरी और खिलौनों की हैं। इसके अलावा काहनूवान रोड और जालंधर रोड पर बच्चों के लिए झूले भी लग गए हैं। 
बटाला : मंगलवार को गुरदासपुर में छुट्टी की घोषणा, श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर रहेगा विशेष अवकाश
दून हॉराइज़न, बटाला (पंजाब)

सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार बाबे दा ब्याह पर्व 10 सितंबर को मनाया जा रहा है। सभी गुरुघरों में श्री अखंड पाठ साहिब शुरू हो गए हैं। इनके भोग 10 सितंबर को डाले जाएंगे और बटाला के गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब में सुबह 6 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डलने के बाद पांच प्यारों की अध्यक्षता में विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

बटाला में श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व के अवसर पर पंजाब सरकार ने जिला गुरदासपुर में स्थानीय छुट्टी का एलान किया है।

बाबे दा विवाह पर्व कल, सभी तैयारियां पूरी

537वें विवाह पर्व को लेकर बटाला और आसपास के गुरुघरों को रंगीन लाइटों से सजाया जा रहा है। वहीं, इसी पर्व का केंद्र बिंदु बटाला में स्थित गुरुद्वारा श्री कंध साहिब रहेगा। रात में विभिन्न रंगीन लाइटों में गुरुद्वारा श्री कंध साहिब आकर्षक रूप में दिखाई दे रहा है। इसके अलावा जहां श्री गुरु नानक देव जी के विवाह के फेरे हुए थे और जिसे गुरुद्वारा डेहरा साहिब के नाम से जाना जाता है, को भी रंगीन लाइटों से सजाया गया है।

मेले में झूले और प्रवासी दुकानदारों की चांदी

बटाला में बाबे के ब्याह पर्व के अवसर पर बटाला की सड़कों के किनारों पर प्रवासी दुकानदार पहुंच चुके हैं। इन दुकानदारों में से अधिकतम दुकानें क्रॉकरी और खिलौनों की हैं। इसके अलावा काहनूवान रोड और जालंधर रोड पर बच्चों के लिए झूले भी लग गए हैं। इन प्रवासी दुकानदारों का ज्यादा जमावड़ा बटाला के शास्त्री नगर और जालंधर रोड पर देखने को मिल रहा है।

पुलिस के 1300 जवानों और 100 सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर

वहीं, इस पर्व पर हुल्लड़बाजी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। हुल्लड़बाजी को रोकने के लिए कुछ जत्थेबंदियां भी आगे आई हैं। प्रशासनिक प्रबंधों को देखा जाए तो बटाला को 8 सेक्टरों में बांटा गया है। मेले में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए 5 अस्थायी बस अड्डे स्थापित किए गए हैं।

बटाला पुलिस के 1300 जवानों की शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर होगी। वहीं पुलिस ने नगर कीर्तन के रूट पर 100 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं।

Share this story