"मैं पंजाब बोलदा हां" डिबेट में अकेले ही दिखाई दिए सीएम भगवंत मान, बोले-इन खाली कुर्सियों का क्या करें

पंजाब के सीएम भगवंत मान" मैं पंजाब बोलदा हां" डिबेट में अकेले ही दिखाई दिए। इस डिबेट में आमंत्रित एक भी नेता शामिल नहीं हुआ। कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान अकेले बैठे नज़र आये। इस दौरान भगवंत मान ने आम आदमी की तरफ से सभी मुद्दों पर बात की।
विपक्ष की तरफ एसवाईएल मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को लगातार घेरा गया था, उससे ही भगवंत मान ने डिबेट की शुरूआत की।
भगवंत मान ने पंजाब के मुद्दों को उठाने के बाद सरकार की योजनाओं को गिनाया। उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि SYL को लेकर बाकि प्रदेशों में इंटर स्टेट रिवर वाटर एक्ट 1956 है, वहीं पंजाब में पुनर्गठन एक्ट 1966 लाया गया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को एसवाईएल के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का चेक मिला था।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार SYL मामले में 3 बार सुप्रीम कोर्ट जा चुकी है, किन्तु कोई हलफनामा दायर नहीं किया। मान ने कहा कि यदि 2002 से पूर्व के सभी समझौते रद्द कर दिए गए होते तो आज का सियापा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि 3 अवसर ऐसे थे, जब एसवाईएल का मुद्दा सुलझ सकता था , क्योंकि इन अवसरों पर केंद्र, पंजाब और हरियाणा में एक ही पार्टी की सरकार थी।
भगवंत मान ने ट्रांसपोर्ट के संबंध में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर जाने वाली बसों का किराया पहले पूर्व में रुपये तक लिया जाता था, वहीं आप की सरकार में केवल 1100 रुपये में एयरपोर्ट तक बसें जाती हैं।