Doonhorizon

चंडीगढ़ : शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से कस्टम ने पकड़ा 1.07 करोड़ का सोना

एक यात्री से आयताकार क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला एक सोने का बिस्किट और पांच सोने के कड़े मिले हैं। इनका कुल वजन 1270 ग्राम था, जिसकी मार्केट वेल्यू 67.71 लाख रुपये है। इस संबंध में कस्टम अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए यात्रियों की जांच जा रही है।
चंडीगढ़ : शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से कस्टम ने पकड़ा 1.07 करोड़ का सोना 
न्यूज डेस्क, दून हॉराइज़न, चंडीगढ़ (पंजाब)

कस्टम विभाग ने शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर दो यात्रियों से 1.07 करोड़ का सोना पकड़ा है। जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को दुबई से चंडीगढ़ आने वाली इंडिगो फ्लाइट ने जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरी तो वहां उपस्थित कस्टम अधिकारियों को दो यात्रियों पर शक हुआ।

इसके बाद उनकी जब कड़ी जांच की गई तो पहले यात्री से तीन सिल्वर कोटेड सोने कड़े और दो सोने की चेन बरामद हुई। जिनका वजन कुल 750 ग्राम था। इनकी मार्केट वेल्यू 39.98 लाख है।

जब दूसरे यात्री की जांच की गई तो उससे 520 ग्राम वजन वाले आयताकार क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला एक सोने का बिस्किट और पांच सोने के कड़े बरामद हुए। इनका कुल वजन 1270 ग्राम था, जिसकी मार्केट वेल्यू 67.71 लाख रुपये है। इस संबंध में कस्टम अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए यात्रियों की जांच जा रही है।

Share this story