कैलाश खेर और बब्बू मान बढ़ाएंगे चंडीगढ़ कार्निवल की शान, 24 से 26 नवंबर तक कार्निवल
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित लेजर वैली में 24 से 26 नवंबर तक चंडीगढ़ कार्निवल का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्निवल में पहली बार पर्यटन विभाग सैकड़ों लोगों के सामने आम कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा।
इसके लिए विभाग ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जिस पर अपनी जानकारी भेजकर लोग पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही स्थानीय वन्यजीव पर्यटन पर एक पैनल चर्चा भी होगी।
पर्यटन विभाग 'सीज द स्पॉटलाइट नाउ' नाम से कार्निवल के तीनों दिन एक कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसमें गायक, डांसर, रैपर व अन्य कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इच्छुक लोग व्हाट्सएप नंबर 9464290966 पर संपर्क कर सकते हैं।
पर्यटन विभाग के निदेशक रोहित गुप्ता ने कहा कि विभाग की कोशिश है कि आम कलाकारों को भी मौका दिया जाए। ज्यादा आवेदन आने पर विभाग की ओर से नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। हालांकि विभाग की कोशिश रहेगी कि सभी को मौका दिया जाएगा।
इस बार का कार्निवल बच्चों के लिए भी खास रहने वाला है क्योंकि कैंडी लैंड थीम पर सजावट होगी। लेजर वैली में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को कॉलेज के छात्र कार्ट बनाते नजर आए।
कार्निवल में तीनों दिन म्यूजिकल नाइट्स का आयोजन होगा। शुक्रवार को पहले दिन शाम सात बजे हिमाचल पुलिस का आर्केस्ट्रा बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। शनिवार को कैलाश खेर और रविवार को बब्बू मान समा बांधेंगे।
तीनों दिन सुबह 10 से शाम सात बजे तक सेक्टर-10 स्थित म्यूजियम व आर्ट गैलरी में विंटेज कार डिस्प्ले किया जाएगा। 24 को दोपहर 12 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को हरी झंडी भी दिखाई जाएगी। इसके अलावा ललित कला अकादमी की तरफ से पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
टिकाऊ पर्यटन के बारे में बताएंगे सैमुएल
इस बार चंडीगढ़ कार्निवल में स्थानीय वन्य जीव पर्यटन पर विशेषज्ञों की पैनल चर्चा भी होगी। इसमें बंगलूरू से विशेषज्ञ सैमुएल पहुंचेंगे। दो दिन पहले ही वह चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे और चंडीगढ़ का भ्रमण करेंगे। सभी पर्यटन स्थलों का अध्ययन करेंगे और फिर पैनल चर्चा में अपना अनुभव लोगों के साथ साझा करेंगे।
पैनल चर्चा का थीम ''बी टूरिस्ट इन योर सिटी'' होगा। इसमें बताया जाएगा कि लोगों को अपने शहर के सभी छोटे-छोटे पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करना चाहिए। वह लोगों को टिकाऊ (सस्टेनेबल) पर्यटन के बारे में भी बताएंगे।