भारतीय फौज की जानकारियों को पाकिस्तान पहुंचा रहा पाकिस्तानी जासूस अमृतसर से हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने अमृतसर से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे वह पाकिस्तानी तस्करों और पाक एजेंट्स के साथ संपर्क करता था। मकबूलपुरा थाना पुलिस ने छेहरटा की भल्ला कालोनी निवासी दीप सिंह उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।
एसआई परमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी पाकिस्तान के कुछ लोगों के साथ भारत की खुफिया जानकारियां सांझा कर रहा है। इसके पाकिस्तानी तस्करों के साथ-साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ भी संपर्क हैं।
भारत में बैठकर वह भारतीय फौज की मूवमेंट की जानकारियों को पाकिस्तान पहुंचा रहा था। पुलिस ने भल्ला कालोनी शेर शाह सूरी रोड छेहरटा निवासी दीप सिंह उर्फ दीपू को काबू कर लिया। उसके कब्जे से बरामद फोन से पाकिस्तान के कुछ लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस ने मोबाइल को जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस पता लगा रही कौन सी जानकारी साझा की
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह अब तक कितनी और किस तरह की जानकारी पाकिस्तान के लोगों को दे चुका था। खुफिया एजेंसी आईएसआई को उसने कौन से दस्तावेज भेजे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उससे कहीं सेना का कोई और जवान भी तो नहीं जुड़ा हुआ है।
पिछले साल पकड़े थे दो जासूस
अमृतसर से पाकिस्तानी जासूस पकडऩे का यह पहला मामला नहीं है। इस सरहदी शहर से पहले भी कई पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं। 19 मई, 2022 को अमृतसर में पुलिस ने आईएसआई के दो जासूस पकड़े थे।
दोनों को जासूसी करने के साथ ही सेना की संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इनकी पहचान कोलकाता के जफर रियाज और बिहार के मोहम्मद शमशाद के रूप में हुई थी।