पंजाब : AAP 5 साल में कर दिखाएगी वो कमाल जो पिछली सरकारें 75 साल में नहीं कर पाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भगवंत मान (Bhagwant Mann)ने शनिवार को होशियारपुर के विकास के लिए 867 करोड़ रुपय के विकास कार्यो की योजनाओं का ऐलान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया।
केजरीवाल ने कहा देश की आजादी के 75 साल बाद सरकारों ने पंजाब के लिए जो नहीं किया उसे आम आदमी पार्टी की सरकार पांच साल में करके दिखाएगी।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भगवंत मान 867 करोड़ रुपये का पैकेज लेकर आए हैं, किसी भी सकरार ने इतना बड़ा पैकेज होशियारपुर को नहीं दिया जिनता ये आप सरकार दे रही है।
सीएम केजरीवाल ने कहा इस के जरिए अस्पताल बनेंगे, मोहल्ला क्लीनिक बनेंगी, पानी की सप्लाई के प्रोजेक्ट बनेंगे। सीवेज ट्रीटमेंट प्लॉट, सड़कें, मैदान बनेंगे और होशियारपुर के लिए ये एक शानदार पैकेज का ऐलान मान सरकार ने किया है।
आप संयोजक केजरीवाल ने कहा पंजाब में वर्तमान समय में केवल 4 मेडिकल कॉलेज हैं, इनमें से एक कॉलेज हैं जिसे पंजाब में अंग्रेज बनाकर गए थे। आजादी के 75 साल में यहां महज नए तीन मेडिकल कॉलेज बने, इस पैकेज के तहत आप सरकार होशियारपुर में नया मेडिकल कॉलेज बनाएगी, जो सबसे अच्छी बात है।
सीएम ने कहा 1947 के बाद केवल तीन कॉलेज बने, पटियाला, फरीदकोट और मोहाली। वहीं हमारी सरकार ने आने क महज डेढ़ साल के अंदर पंजाब में पांच मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान कर दिया है। ये मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूरथला, संगरूर, मलेरकोटला और मोगा में निर्मित करवाए जाएंगे।