सीएसए में 11 मई को छात्र छात्राओं को वितरित किए जाएंगे टेबलेट

सीएसए में 11 मई को छात्र छात्राओं को वितरित किए जाएंगे टेबलेट


कानपुर, 10 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शैक्षणिक कार्य में लगे छात्र छात्राओं को टेबलेट दिये जाने का निर्णय लिया था। इसी के तहत 11 मई को सीएसए में छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया जाएगा। यह जानकारी सीएसए के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आरपी सिंह ने मंगलवार को दी।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में 11 मई को प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में प्रातः 11:00 बजे विश्व विद्यालय के 121 छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के मा. प्रबंध मंडल के सदस्य श्याम मोहन दुबे उपस्थित रहेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह द्वारा की जाएगी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ आरपी सिंह ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार उच्च शिक्षा में तकनीकी रूप से तथा विशेषकर कृषि शिक्षा में योगदान करने के लिए छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया जाएगा। जिससे वे आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जुड़कर विकास के प्रति अग्रसर हों एवं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं में चयनित होकर विश्वविद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Share this story

Around The Web