IAS Shriram Venkatraman: सिर्फ 6 दिन ही कलेक्टर रह पाए ये UPSC टाॅपर, जानिए क्या थी वजह

आपको बता दें कि 35 वर्षीय बशीर सिराज ब्यूरो चीफ थे। इसके बाद केरल सरकार ने उन्हें अलप्पुझा जिले का कलेक्टर बनाया तो वहां के लोगों ने उनका विरोध किया।
IAS Shriram Venkatraman: सिर्फ 6 दिन ही कलेक्टर रह पाए ये UPSC टाॅपर, जानिए क्या थी वजह

IAS Shriram Venkatraman : श्रीराम वेंकटरमण एक ऐसे आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने न केवल संघ लोक सेवा आयोग की सबसे कठिन परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक किया, बल्कि इसमें दूसरा रैंक भी हासिल किया।

वह 2012 का यूपीएससी टॉपर था। इस परीक्षा को पास करने में लोगों को 5-10 साल लग जाते हैं। वहीं, कुछ चुनिंदा आईएएस ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बहुत जल्द सलेक्शन मिल जाता है।

लेकिन जरा सोचिए कि महज 6 दिन में उनका तबादला हो जाए तो उस अफसर के लिए कितनी मुश्किल होगी। आईएएस श्रीराम वेंकटरमन के साथ भी ऐसा ही हुआ।

आइए जानते हैं कि आखिर क्यों ये कलेक्शन उनके हाथ से इतनी जल्दी निकल गया।

शराब की वजह से चला गया सलेक्शन 

IAS श्रीराम वेंकटरमन पर 2019 में शराब के नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया था, और उसी दौरान उन्होंने एक पत्रकार को टक्कर मार दी थी नसे में, इस घटना में पत्रकार केएम बशीर की मौत हो गई थी।

आपको बता दें कि 35 वर्षीय बशीर सिराज ब्यूरो चीफ थे। इसके बाद केरल सरकार ने उन्हें अलप्पुझा जिले का कलेक्टर बनाया तो वहां के लोगों ने उनका विरोध किया।

उसके बाद सरकार को उन्हें कलेक्टर पद से हटाना पड़ा और उनका तबादला दूसरी जगह कर दिया गया।

Share this story