999 रूपए में देंगे 32 घंटे का बैकअप, साथ में मिलेगा डिजिटल डिस्प्ले भी
लंबी बैटरी लाइफ वाले सस्ते ईयरबड्स तलाश रहे हैं तो बोस्टन लेविन के नए ईयरबड्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने अपने नए TWS ईयरबड के तौर पर Boston Levin Storm 9 को लॉन्च कर दिया है।
यह लाइटवेट और ड्यूरेबल केस के साथ आते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि केस में बैटरी परसेंटेज बताने के लिए एक एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले भी मिलती है। इन खूबियों के बावजूद इसकी कीमत 1000 रुपये से कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ....
दमदार साउंड और बैटरी इंडीकेटर
ये ईयरबड एक कंफर्टेबल फिट डिजाइन के साथ आते हैं और इसे लंबे समय तक पहना जा सके इसके लिए इसमें सिलिकॉन ईयर टिप्स मिलते हैं। ईयरबड को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह आपके कानों में आसानी से फिट हो सके, ताकि आप इसे बिना किसी परेशानी के पूरे दिन पहन सकें। साउंड की बात करें तो, इन ईयरबड्स में 13 मिमी स्पीकर हैं जो डीप और रिच बास प्रदान करते हैं।
32 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ
कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह ईयरबड्स 7 घंटे तक चलते हैं जबकि चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 32 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। ईयरबड IPX5 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं यानी इन्हें आप आसानी से वर्कआउट या फिर बारिश में आसानी से यूज कर सकते हैं।
फोन या अन्य डिवाइस से आसानी से कनेक्ट होने के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स पर टच कंट्रोल मिलते हैं, जिनसे आप केवल एक स्पर्श से अपनी कॉल, म्यूजिक और यहां तक कि अपने वॉयस असिस्टेंट को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
बोस्टन लेविन स्टॉर्म 9 टीडब्ल्यूएस ईयरबड को कंपनी ने दो कलर - ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया है। कंपनी इसे 999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदने का मौका दे रही है। आप इन्हें कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकते हैं।