Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

boAt Airdopes Atom 81 TWS : 5 मिनट चार्जिंग के बाद सुने 60 मिनट तक म्यूजिक, कीमत 1000 रुपये से भी कम

boAt Airdopes Atom 81 TWS इयरबड्स को सबसे बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। अमेजन 'डील ऑफ द डे' के चलते इनपर करीब 80 पर्सेंट की छूट मिल रही है।
boAt Airdopes Atom 81 TWS : 5 मिनट चार्जिंग के बाद सुने 60 मिनट तक म्यूजिक, कीमत 1000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली, 09 सितम्बर , 2023 : स्मार्टफोन्स से जुड़े ट्रेंड्स तेजी से बदल रहे हैं और पिछले कुछ साल में मिडरेंज और प्रीमियम फोन्स से 3.5mm हेडफोन जैक गायब हो गया है। यही वजह है कि ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइसेज की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। एक वक्त था जब वायरलेस TWS इयरबड्स बहुत महंगे मिलते थे लेकिन अब 1000 रुपये से भी कम में boAt जैसे ट्रस्टेड ऑडियो ब्रैंड के इयरबड्स खरीदने का मौका मिल रहा है। 

boAt Airdopes Atom 81 TWS इयरबड्स को सबसे बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। अमेजन 'डील ऑफ द डे' के चलते इनपर करीब 80 पर्सेंट की छूट मिल रही है।

ये इयरबड्स ढेरों प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं और इनमें अच्छा कॉलिंग अनुभव यूजर्स को देने के लिए क्वॉड माइक्रोफोन सेटअप दिया गया है।

इयरबड्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

boAt Airdopes Atom 81 इयरबड्स की भारतीय मार्केट में कीमत 4,490 रुपये रखी गई है लेकिन अमेजन 'डील ऑफ द डे' के चलते इन्हें 78 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 999 रुपये में लिस्ट किया गया है। HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान की स्थिति में इसपर 5 पर्सेंट डिस्काउंट अलग से मिल रहा है। ये इयरबड्स ओपल ब्लैक, एरो ब्लू और पर्ल वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।

ऐसे हैं boAt Airdopes Atom 81 के फीचर्स

बोट के इन इयरबड्स में केस के साथ कुल 50 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल सकता है और केवल बड्स से 10 घंटे तक का प्लेटाइम मिल जाएगा। क्लियर वॉइस कॉलिंग के लिए इन इयरबड्स में Qual Mics ENx टेक का सपोर्ट मिलता है। इयरबड्स में सुपर लो-लेटेंसी मोड गेमिंग के लिए दिया गया है। ये इयरबड्स 1 साल की वारंटी ऑफर करते हैं। 

खास चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ केवल 5 मिनट चार्जिंग के बाद 60 मिनट का प्लेटाइम यूजर्स को मिल जाता है। ये इयरबड्स Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी और IPX5 रेटिंग के साथ आता है। 

Share this story