Doonhorizon

Today's Paper

Today's Paper

Boat की धमाकेदार मानसून सेल: 8,000 वाली स्मार्टवॉच मात्र 1,599 रुपये में

अगर आप एक नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो बोट की वेबसाइट पर मिल रही एक जबरदस्त डील के बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं.
Boat की धमाकेदार मानसून सेल: 8,000 वाली स्मार्टवॉच मात्र 1,599 रुपये में

boAt ने अपनी साइट पर Grand Monsoon Fest सेल का आयोजन किया है. इस सेल में ग्राहकों को कंपनी ऑडियो और वियपेबल गैजेट्स पर 80 प्रतिशत तक छूट दे रही है. इसी सेल में जबरदस्त डील बोट की एक स्मार्टवॉच पर दी जा रही है. डील के तहत सेल में ग्राहक वॉच को 2 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. ये वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है. आइए जानते हैं क्या है पूरी डील.

दरअसल, हम जिस स्मार्टवॉच की बात कर रहे हैं वो boAt Storm Call है. कंपनी की साइट पर सेल के दौरान इस स्मार्टवॉच को 7,990 रुपये की MRP वाली कीमत की जगह 1,599 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी ग्राहकों को यहां 80 प्रतिशत छूट दी जा रही है. इस तरह ग्राहकों को वॉच पर 6,391 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.

हालांकि, ये दिक्कत ये जरूर है कि फिलहाल कंपनी की साइट पर वॉच का केवल चेरी ब्लॉसम स्ट्रैप वाला वेरिएंट ही मौजूद है. बाकी ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन्स आउट ऑफ स्टॉक हैं. कंपनी की साइट पर मिल रहा ये ऑफर आज रात तक खत्म हो जाएगा. यानी ग्राहकों के पास अब सीमित समय ही बचा है. Mobikwik के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को फ्लैट 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है.

boAt Storm Call के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.69-इंच का HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलता है. इससे यूजर्स रिस्ट पर कॉल रिसीव कर सकते हैं और रिस्ट से ही किसी कॉन्टैक्ट को कॉल कर भी कर सकते हैं. वॉच में 10 कॉन्टैक्ट सेव भी किए जा सकते हैं.

ये वॉच SpO2, स्लीप और कैलोरी को भी ट्रैक करती है. साथ ही इससे हार्ट रेट को भी मॉनिटर किया जा सकता है. इसमें कई एक्टिव स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. साथ ही कई वॉच फेस भी यूजर्स को मिलेंगे. इसे सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलाया जा सकता है. ग्राहकों को वॉच के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी. साथ ही ग्राहकों को यहां 7 दिन रिप्लेसमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा.

Share this story